करियर डेस्क. हर साल 8 मार्च को विश्न महिला दिवस (International Women's Day) मनाया जाता है। इसका मुख्य मकसद महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देना है। इसके साथ विश्व शांति को भी प्रोत्साहित करने का उद्देश्य जुड़ा है। वुमेन्स डे सीरीज में आज हम आपको उस यंग महिला की कहानी बताते हैं, जिन्होंने 35 साल की उम्र में ही फोर्ब्स की सूची में सबसे यंग अरबपतियों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। जी हां, हम बात कर रहे है एक टीचर और बिजनेसवुमन दिव्या गोकुलनाथ (divya gokulnath) की, जो "बायजूस-द लर्निंग ऐप" (byju's) की सह-संस्थापक हैं। आइए आपको बताते हैं, उनकी सफलता की कहानी...