सवाल- क्या हमें अमेरिका से दूरी बना लेनी चाहिए?
जवाब- इंडिया मल्टीएलाइनमेंट की पालिसी फोकस करता है। अमेरिका हमारा रणनीतिक, राजनीतिक और आर्थिक साथी है। हमें इंडो पैसिफिक में बैलेंस आफ पावर के लिए उसकी जरूरत है तो हमें उससे नजदीकी बनाकर रखनी चाहिए और जिस भी देश के साथ हम अपने रिश्ते बनाएं, वह विषय आधारित हो। जैसे हमारे और चीन के बीच कैसे रिश्ते हैं, इससे हमारे और यूएस के रिश्तों पर असर नहीं पड़े।