करियर डेस्क. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) के नतीजे 24 सितंबर, 2021 को जारी किए गए। फाइनल रिजल्ट में कुल 761 कैंडिडेट्स को चुना गया। Asianetnews Hindi ने 2020 में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी पर एक सीरीज चला रहा है। इस कड़ी में 158वीं रैंक हासिल करने वाली अंजलि विश्वकर्मा (Anjali Vishwakarma ) से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि UPSC में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ कई चीजों पर फोकस करना पड़ता है। अंजलि विदेश में एक ऑयल कंपनी में काम करती थीं लेकिन UPSC की तैयारी करने के लिए उन्होंने लाखों रुपए सैलरी की जॉब छोड़कर तैयारी शुरू की। इसके साथ ही सोशल मीडिया अब जहां लोगों की आवश्यकता बनता जा रहा है ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। आइए जानते हैं अंजलि की कहानी।