अपनी ताकत और कमजोरी को पहचानिए...
आप लोगों से प्रेरणा लीजिए, सबकी स्ट्रेटजी पढ़िए, मगर अंत में अपनी ताकत और कमजोरी को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाइए। मेरी रणनीति मेरे लिए काम करेगी, क्योंकि वह मैंने अपनी ताकत और कमजोरी को ध्यान में रखकर बनाई है। हर व्यक्ति की ताकत और कमजोरी अलग-अलग हो सकती है। वे यह भी कहती हैं कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। मन में विश्वास और भरोसा ही सफलता दिलाता है। वे दो प्रयासों में काफी अंतर से बाहर हुईं। लेकिन, मोटिवेट बनी रहीं और आखिरकार मंजिल तक पहुंच गईं।