करियर डेस्क. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) के नतीजे 24 सितंबर, 2021 को जारी किए गए। फाइनल रिजल्ट (Final Result) में कुल 761 कैंडिडेट्स को चुना गया। Asianetnews Hindi 2020 में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी (Success Journey) पर एक सीरीज चला रहा है। इस कड़ी में 38वीं रैंक हासिल करने वाली वरुणा अग्रवाल (Varuna Agrawal) से बातचीत की। उन्होंने UPSC 2020 INTERVIEW में पूछे गए सवालों के बारे में बताया। वरुणा यह भी जानती हैं कि शुरुआत में UPSC की तैयारी करने वालों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं, जिनके जवाब जानने के लिए वे अक्सर परेशान होते देखे जाते हैं। वरुण कहती हैं कि स्टूडेंट लाइफ में ये बहुत करीब से देखा है। मगर, आगे कोई परेशान ना हो और मन में कुछ सवाल हों तो वो खुलकर ईमेल के जरिए बता सकते हैं। वरुणा इन सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगी। साथ ही वे बताती हैं कि UPSC की तैयारी के वक्त किन बातों का रखें खास ध्यान। आईए जानते हैं उनके बारे में...