- Home
- Career
- Education
- TIPS: IAS बनो या ना बनो, लेकिन अगर UPSC की तैयारी कर ली तो आप कभी लूजर नहीं हो सकते
TIPS: IAS बनो या ना बनो, लेकिन अगर UPSC की तैयारी कर ली तो आप कभी लूजर नहीं हो सकते
करियर डेस्क. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) के नतीजे 24 सितंबर, 2021 को जारी किए गए। फाइनल रिजल्ट में कुल 761 कैंडिडेट्स को चुना गया। Asianetnews Hindi ने 2020 में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी पर एक सीरीज चला रहा है। इस कड़ी में 191वीं रैंक हासिल करने वाली ईशा सिंह से बातचीत की। ईशा ने इंटरव्यू के अनुभव को शेयर किया। उन्होंने कहा कि इंटरव्यू के दौरान उनसे कई सवाल पूछे गए। जिन सवालों के जवाब नहीं आते थे। उन पर सीधा जवाब दिया कि मुझे नहीं पता है, पढ़ना होगा। इंटरव्यू में यह अच्छा माना जाता है। इंटरव्यू में देखा जाता है कि आप न्यूट्रल हैं या फिर आपका झुकाव कहीं किसी एक समुदाय या सिद्धांतों की तरफ तो नहीं है। आइए जानते हैं उनसे किस तरह के सवाल पूछे गए और क्या थे उनके जवाब।
- FB
- TW
- Linkdin
क्या करना चाहिए
उन्होंने कहा- यूपीएससी की तैयारी में लगे युवाओं से कहना चाहूंगी कि आप बाजार से प्रभावित मत हों। संकुचित मानसिकता पर मत जाइए। कुछ लोग कहते हैं कि यह परीक्षा मैं ऐसे ही दे रहा हूं। अगले साल फिर परीक्षा दूंगा। बहुत लोग कहते हैं कि यह परीक्षा बहुत कठिन है। इस तरह के शोर से दूर हटिए।
अपना स्वतंत्र विचार बनाइए
उन्होंने बताया कि तैयारी के दौरान आपके सामने कई तरह की बातें आएंगी। लेकिन आप अपना एक स्वतंत्र विचार बनाइए। अपनी ताकत और कमजोरी का विश्लेषण करिए। दूसरी बात यह कहना चाहूंगी कि बहुत ज्यादा मैटेरियल पर मत जाइए, क्योंकि इतनी ज्यादा चीजें आती रहती हैं कि आदमी उसमें डूब जाए।
करेंट अफेयर्स पर फोकस करिए
उन्होंने कहा- तैयारी करने वाले छात्र अक्सर बहुत कुछ पढ़ना चाहते हैं। पढ़िए लेकिन करेंट अफेयर्स पर ध्यान दीजिए इसके लिए आपको पेपर पढञना चाहिए खूब पढिए, अपनी जिज्ञासा बढाइए। मैटेरियल कम रखिए, प्रैक्टिस बढाइए। बीते वर्षों के प्रश्न पत्र पर वर्क करिए। परीक्षा देने के पहले खुद को वार्म अप करिए और आत्मविश्वास बढाइए।
यदि आप यूपीएससी की करते हैं तैयारी तो कभी लूजर नहीं हो सकते
ईशा कहती हैं कि वह बचपन में बहुत पढ़ने लिखने वाली लड़की नहीं थीं। 10वीं, 12वीं और लॉ स्कूल में अच्छे रिजल्ट आएं। यूपीएससी ने पढ़ाई का बहुत अच्छा अवसर दिया। उनका कहना है कि यूपीएससी में आपका चयन हो या न हो। यह आपके व्यक्तित्व को पूरी तरह से परिवर्तित कर देता है। आप अर्थशास्त्र, राजनीति, भूगोल, सामान्य अध्ययन और इतिहास सरीखे सारे विषय पढते हैं। इससे आपकी जानकारी बढती है जो हमेशा काम आती है। आप इस परीक्षा में शामिल होने के बाद कभी लूजर नहीं हो सकते हैं। यदि आपने यूपीएससी के लिए पढाई की है तो यह आपके सामान्य जीवन में कभी न कभी काम आएगी। आपको अपने आप को व्यक्तिगत तौर पर विकसित करने पर ध्यान देना चाहिए।
युवाओं को संदेश
आप खुद को कम मत समझिए। अपने सपने पूरे करके रहिए। भारत को आगे ले जाइए। यह युवाओं से मेरा निवेदन है। कोई भी काम करो, देश और नागरिकों को अपने दिल में रखों। हमारे युवाओं में बहुत योग्यता है। हम विकसित देशों को पीछे छोड़ सकते हैं। जीवन में सफल होने के लिए आपको जिद्दी बनना होगा कि अब कोई कुछ भी कहें।
यूपीएससी की तैयारी में लगे युवाओं के लिए Do और Don't
यूपीएससी की तैयारी में लगे युवाओं से कहना चाहूंगी कि आप बाजार से प्रभावित मत हों। संकुचित मानसिकता पर मत जाइए। कुछ लोग कहते हैं कि यह परीक्षा मैं ऐसे ही दे रहा हूं। अगले साल फिर परीक्षा दूंगा। बहुत लोग कहते हैं कि यह परीक्षा बहुत कठिन है। इस तरह के शोर से दूर हटिए। अपना एक स्वतंत्र विचार बनाइए। अपनी ताकत और कमजोरी का विश्लेषण करिए। दूसरी बात यह कहना चाहूंगी कि बहुत ज्यादा मैटेरियल पर मत जाइए, क्योंकि इतनी ज्यादा चीजें आती रहती हैं कि आदमी उसमें डूब जाए। करेंट अफेयर्स पर ध्यान दीजिए। पेपर खूब पढिए, अपनी जिज्ञासा बढाइए। मैटेरियल कम रखिए, प्रैक्टिस बढाइए। बीते वर्षों के प्रश्न पत्र पर वर्क करिए। परीक्षा देने के पहले खुद को वार्म अप करिए। आत्मविश्वास बढ़ाइए।
इसे भी पढ़ें- 20 लाख रु. का अट्रैक्टिव पैकेज छोड़कर ईशा ने क्रैक किया UPSC, परिवार में है अफसरों की पूरी फौज
इसे भी पढ़ें- 2 UPSC इंटरव्यू: इंडो-यूएस थिंक टैंक बनाते हैं तो उसमें कैसे लोग चाहिए? कैंडिडेट ने दिए थे ऐसे सवालों के जवाब