कैंडिडेट्स कैसे बनाएं अपना वीडियो रिज्यूम, इन फील्ड की जॉब के लिए होता है जरूरी

करियर डेस्क. कोरोना काल (Covid 19) के बाद आम इंसान की जिंदगी में कई बदलाव आए हैं। ज्यादातर इंटरव्यू ऑनलाइन हो रहे हैं। ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए सबसे जरूरी चीज होती है कैंडिडेट्स का रिज्यूम (resume)। अभी तक कैंडिडेट्स अपना रिज्यूम टैक्स फॉर्मेट में बनाते थे। लेकिन क्या आपका पता है कि अब वीडियो रिज्यूम (video resume) का ट्रेंड भी बढ़ गया है। लेकिन अभी वीडियो रिज्यूम हर जहां भेजना जरूरी नहीं है। लेकिन कई ऐसी फील्ड हैं जहां आपका वीडियो रिज्यूम आपकी जॉब को प्रभावी बना सकता है। अगर आप टेलीविजन रिपोर्टर, न्यूज एंकर, जनसंपर्क अधिकारी, रेडियो जॉकी, एक्टर, टीचर, सॉफ्ट स्किल ट्रेनर जैसे जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो ये वीडियो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं ये कैसे बनाए जाते हैं। आइए हम आपको बताते हैं अपना वीडियो रिज्यूम कैसे बनाएं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2022 7:09 AM IST
17
कैंडिडेट्स कैसे बनाएं अपना वीडियो रिज्यूम, इन फील्ड की जॉब के लिए होता है जरूरी

क्यों जरूरी होता है वीडियो रिज्यूम
वीडियो रिज्यूम के ट्रेंड में आने का कारण है कि जॉब देने वाले कंपनी पहले ही कैंडिडेट्स का कम्युनिकेशन स्किल, प्रजेंटेशन को देख लेती हैं। जिससे उन्हें जॉब इंटरव्यू लेने के लिए इनपुट मिल जाता है। और कंपनी को निर्णय लेने में भी मदद मिलती है। वीडियो रिज्यूम के जरिए कंपनियां कैंडिडेट्स की वर्किंग स्टाइल को भी समझ लेती हैं।

27

वो कैंडिडेट्स जो नौकरी के लिए अप्लाई कर रहा है वो कैंडिडेट्स एक सामान्य वीडियो रेज़्यूम या विशिष्ट वीडियो रेज़्यूम बना सकता है। एक आवेदक कई वीडियो रिज्यूमे बना सकता है यदि उसने कई कौशल सीखे हैं और प्रत्येक एप्लिकेशन में एक विशिष्ट वीडियो रिज्यूम का उपयोग करना चाहिए। लेकिन यह ध्यान रखें की वीडियो रिज्यूम बहुत लंबे नहीं होने चाहिए। 

37

वीडियो रिज्यूमे बनाने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को एक स्क्रिप्ट बनानी चाहिए। स्क्रिप्ट को कंपनी की आवश्यकता के अनुसार डिजाइन किया जाना चाहिए। यदि कपंनी किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में है जिसके पास उत्पाद और यूआई/यूएक्स डिजाइन दोनों का अनुभव है, तो कैंडिडेट्स को अपने दोनों गुणों का उल्लेख करना चाहिए।

47

अगर कंपनी को डिजिटल मीडिया मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव की तलाश है, तो कैंडिडेट्स को पहले स्व-मूल्यांकन करना चाहिए कि वह भूमिका के लिए उपयुक्त है या नहीं। क्योंकि अक्सर यह देखा गया है कि कभी-कभी कैंडिडेट्स ऐसी नौकरी के लिए भी अप्लाई कर देते हैं जो उसके लिए उपयुक्त नहीं होती है। 

57

जब आप अपनी स्क्रिप्ट के साथ काम कर लें तो प्रोफेशनल वीडियो का निर्माण करें। सबसे पहले, आपको प्रोफेशनल कपड़े पहनने चाहिए। वीडियो रिज्यूम रिकॉर्ड करने के लिए औपचारिक गेट-अप में ले सकते हैं। एक कैमरापर्सन की सेवाएं लें सकते हैं। ऑडियो के लिए कॉलर माइक का उपयोग करें। 

67

कैंडिडेट्स के चेहरे की लाइट ठीक आनी चाहिए। वीडियो में कैंडिडेट्स को अपना प्रोफेशनल अनुभव के साथ-साथ अपना कॉन्फिडेंस भी दिखाना चाहिए। रिकॉर्डिंग करते समय कैमरे के लेंस में देखें। कैमरा आंख के स्तर पर स्थित होना चाहिए। अब कैंडिडेट्स बेहतरीन ग्राफिक के जरिए अपनी सारी डिटेल्स बताएं।

77

आप किसी काम को किस तरह से करते हैं आपकी वर्किंग स्टाइल क्या है। और आपके पासकौन-कौन सी क्वालिटी हैं इन सारी बातों का जिक्र करें। इस बात का ध्यान रखें की कैंडिडेट्स अपनी रिकॉर्डिंग करते समय नर्वस नहीं हों।  

 इसे भी पढे़ं- JOB ALERT: बैंक में नौकरी करने का मौका, 159 पोस्ट के लिए निकली वैकेंसी, जानें क्या है योग्यता

इसे भी पढ़ें- JOB ALERT: असम राइफल्स में रैली भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई, कैसे होगा सिलेक्शन

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos