केरल. देश में गरीबी का आलम ये है कि लोग गुजारा करने के लिए बहुत बार गुलामों की जिंदगी जीते हैं। ऐसे ही एक गरीब लड़का रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करता था। दूसरों का बोझ उठाकर वो अपने लिए दो वक्त की रोटी जुटा लेता था। पर उसकी आंखों में बड़े सपने पल रहे थे। वो भी दूसरों को देख सोचता था कि शूट-बूट पहनकर किसी दिन अफसर बने। पर उसके पास न घर था, न किताबें, नोट्स और कोचिंग जैसी सुविधाएं लेकिन गरीबी और लाचारी में भी उसने हौसला बनाए रखा। वो रेलवे का फ्री वाई-फाई इस्तेमाल करके पढ़ाई करने लगा। कड़ी मेहनत वाले काम के साथ वो पढ़ाई भी करता रहा और यूपीएससी के एग्जाम को पास कर गया। IAS सक्सेज स्टोरी में हम आपको केरल के कुली के संघर्ष की कहानी सुना रहे हैं जिसने आईएएस अफसर बनकर सबको चौंका दिया था।