वीडियो वायरल होने पर ममता कहती है कि, “मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरा डांस लोगों को इतना पसंद आएगा। सच कहूँ तो मुझे तो डांस आता भी नहीं है। पर लोगों का इतना प्यार देखकर मैं अपनी सारी टेंशन भूल जाती हूँ। शायद ये पहली ऐसी चीज़ है जिसे करते हुए मुझे इतनी खुशी हो रही है। मैं अपने वीडियोज़ में कोई मेकअप नहीं करती, घर के कपड़ों में होती हूँ और अपने छोटे से घर में ही रिकॉर्ड करती हूँ, ताकि मैं उन सब लोगों तक ये बात पहुँचा सकूं कि अगर आप में टैलेंट है तो ये सारी चीज़ें बिल्कुल मायने नहीं रखतीं।”
आजकल लॉकडाउन की वजह से ममता घर पर ही हैं। दरअसल ये शादियों का सीज़न होता है और इस समय सामान्य हालातों में ममता की अच्छी कमाई हो जाया करती थी। पर अब उन्हें जितना है उतने में ही गुजारा करना पड़ रहा है। पर ममता खुश है कि उन्हें ये समय अपनी मनपसंद वीडियो बनाने को और अपने परिवार के साथ वक़्त बिताने को मिल रहा है।