अधिकारी ने पूछा 1 किलो लोहा और 1 किलो रूई में किसका वजन ज्यादा होगा? मिला ये शानदार जवाब

Published : Nov 20, 2020, 02:23 PM ISTUpdated : Nov 21, 2020, 10:46 AM IST

करियर डेस्क. IAS Interview questions: आईएए (IAS) या आईपीएस (IPS) बनने के लिए सिर्फ यूपीएससी परीक्षा पास करना ही जरूरी नहीं होता है। प्री, मेन्स परीक्षा पास करने के बाद सबसे बड़ी लड़ाई एक कैंडिडेट को इंटरव्यू में ही लड़नी होती है। इंटरव्यू में बहुत से कैंडिडेट फेल हो जाते हैं। प्रशासनिक परीक्षा इस बात की वजह से और भी मुश्किल लगती है। हालांकि, यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन कैंडिडेट पहले से ही IAS Prelims और IAS मेन्स परीक्षा से गुजर चुके होते हैं तो ये ज्यादा मुश्किल नहीं होना चाहिए। पर कई बार आपकी मनोस्थिति और समझदारी परखने के लिए ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल किसी भी कैंडिडेट का सिर घुमा देते हैं लेकिन इनके जवाब बेहद आसान निकलते हैं बस दिमाग लगाने की जरूरत होती है। आज हम आपको IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले टेड़े-मेड़े प्रश्नों और उनके जवाब ( Most Tricky IAS Questions And Answers) के बारे में बता रहे हैं।   

PREV
114
अधिकारी ने पूछा 1 किलो लोहा और 1 किलो रूई में किसका वजन ज्यादा होगा? मिला ये शानदार जवाब

जवाब: एक यूपीएससी कैंडिडेट से ये सवाल पूछा गया तब उसने जवाब दिया कि मैं पहले अपनी गर्लफ्रेंड से बात करके उसे समझाने की कोशिश करूंगा, अगर वह नहीं मानती तो मैं गर्लफ्रेंड को ही छोड़ दूंगा क्योंकि मेरे लिए अफसर बनकर लोगों की सेवा करना ज्यादा जरूरी है।लड़के का जवाब सही नहीं था क्योंकि ये सवाल औरतों के प्रति मानसिकता परखने के लिए पूछा गया था जैसे हमारे समाज में वर्किंग महिलाएं की नौकरी छुड़वा देते हैं या दवाब बनाते हैं।

214

जवाब.  पानी के बिना मानव जीवित रहेगा या नहीं यह कह पाना एक तर्क पूर्ण तथ्य है। क्योंकि पानी मनुष्य के जीवन का मूलभूत आधार है। पानी के बिना जीवन संभव नहीं है, इंसान बिना पानी के तीन से चार दिन और ज्यादा से ज्यादा एक हफ्ते तक ही जीवित रह पाएगा। शरीर में पानी ही नहीं होगा तो किडनी भी खराब हो सकती है, इसलिए मुझे लगता है बिना पानी पिए इंसान 3 से 4 दिन मुश्किल से ही जीवित रह पाएगा। हां लेकिन सोए बिना इंसान शायद इतना दिन भी जिंदा न रह पाए। इंसान के लिए नींद पानी पीने से और भी कहीं ज्यादा जरूरी है।

314

जवाब. आसमान में एक साथ तीन या पांच सूर्य का दिखाई देना, ऐसा दुर्लभ दृश्य उत्तरी चीन के शहर (sing nieng chu) में देखने को मिलता है।

414

जवाब: मां

514

जवाब. पतंग

614

जवाब: अंडा

714

जवाब. एक महीने के अंदर।

814

जवाब. Tea Bag

914

जवाब. मेहनत का फल

1014

जवाब. जी हां हवाई जहाज में हॉर्न होता है इसका इस्तेमाल पक्षियों को डराने या दूसरे जहाज को रास्ता देने के लिए नहीं किया जाता है। हवाई हजाज के हॉर्न का इस्तेमाल ग्राउंड इंजीनियर और स्टॉफ से संपर्क साधने और उन्हें किसी खतरे से सावधान करने के लिए किया जाता है। 

1114

जवाब. तीन सेब

 

1214

जवाब: मैं बहुत खुश हो जाउंगी और मेरे पति के साथ खुशखबरी का जश्न मनाउंगी।

1314

जवाब: वो बच्‍चा 1947 से पहले पैदा हुआ था, उस वक्‍त लाहौर नहीं बसा था इसलिए  वो भारतीय ही होगा।

1414

जवाब. दोनों का वजन बराबर ही होगा क्योंकि दोनों की क्वांटिटी एक ही है।

Recommended Stories