करियर डेस्क. नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) 13 जुलाई, 2021 से नीट 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करेगा। कैंडिडेट्स एनटीए NEET की आधिकारिक साइट ntaneet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। नीट एग्जाम 12 सितंबर, 2021 को आयोजित किए जाएंगे। परीक्षा की तारीख की घोषणा शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को की। एजेंसी 198 शहरों में परीक्षा आयोजित करेगी और परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 2020 में 3862 परीक्षा केंद्रों से बढ़ाई जाएगी। आइए जानते हैं नीट के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें और कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी हैं।