इन पांच राज्यों में फिर से खुलेंगे शैक्षणिक संस्थान, जानें कौन-कौन से क्लास के स्टूडेंट्स अभी जा पाएंगे स्कूल

करियर डेस्क. कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के बीच एक बार फिर से शैक्षणिक संस्थान शुरू हो रहे हैं। हालांकि राज्य सरकारों ने स्कूल खोलने का फैसला तो किया है लेकिन कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है। कई राज्यों में स्कूल शुरू हो गए हैं तो कई राज्यों में स्कूल खोलने की तैयारी हो रही है। आइए जानते हैं किन-किन राज्यों में एक बार फिर से  स्कूल और कॉलेज शुरू हो रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2021 7:57 AM IST
16
इन पांच राज्यों में फिर से खुलेंगे शैक्षणिक संस्थान, जानें कौन-कौन से क्लास के स्टूडेंट्स अभी जा पाएंगे स्कूल

बिहार
बिहार में 12 जुलाई से शैक्षणिक संस्थान फिर खुल गए हैं। राज्य के 11वीं- 12वीं के स्कूल,कॉलेज, सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी और टेक्निकल इंस्टीट्यूट 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले गए हैं। राज्य सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।

26

हरियाणा
राज्य सरकार ने 16 जुलाई से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल सोशल डिस्टेंसिंग के साथ फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है। वहीं, कक्षा 6 से 8 के लिए स्कूल 23 जुलाई से फिर से खुलेंगे। इसके अलावा अगर हालात सामान्य रहे तो अन्य क्लासेस के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे। इस दौरान ऑनलाइन क्लास भी जारी रहेंगी।

36

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार ने ऐसे क्षेत्रों में स्कूलों को खोलने का फैसला किया है, जहां पिछले महीने में कोरोना संक्रमण का कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। स्कूलों को कक्षा 8वीं से 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए 15 जुलाई से ऑफलाइन क्लासेस फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई है। 

46

पुडुचेरी
कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के बीच एक बार फिर से स्कूल शुरू हो रहे हैं। पुडुचेरी में भी स्कूल खोलने की तैयारी शुरू हो गई है।  राज्य के मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी ने स्कूल खोलने की घोषणा की है। एन रंगास्वामी ने कहा- कक्षा 9वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सभी स्कूल 16 जुलाई से फिर से खुलेंगे। सभी कॉलेज भी 16 जुलाई से फिर से खुलेंगे।

56

आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में 16 अगस्त से सभी स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया है। आंध्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री ऑडिमुलपु सुरेश ने जानकारी देते हुए कहा था कि ऑनलाइन कक्षाएं 12 जुलाई से शुरू होंगी।

66


कोरोना के कारण बंद थे स्कूल
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश भर में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए थे। वहीं, अब संक्रमण के मामले घटने के साथ ही स्कूल कॉलेज दोबारा खोले जा रहे हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos