करियर डेस्क. ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी में हायर एजुकेशन लेने वाले इंडियन स्टूडेंट्स की संख्या पिछले साल की मुकाबले इस साल बढ़ी है। कोरोना वायरस कारण यूके में यात्रा संबंधी कई तरह की पाबंदियों के बाद भी भी भी छात्रों ने अप्लाई किया है। ब्रिटिश यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए इंडियन स्टूडेंट्स की संख्या में 30 फीसदी की वृद्धि हुई है। यूनिवर्सिटी और कॉलेजों एडमिशन सर्विस (UCAS) के विश्लेषण से पता चला है कि 30 जून तक, नए एकेडमिक सेशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट तक 9,930 छात्रों ने अप्लाई किया है। जो पिछले साल के 7,640 आवेदनों से अधिक है।