करियर डेस्क. कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण कई परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थीं। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की एनटीपीसी परीक्षा, दिसंबर 2020 में शुरू हुई थी, 31 जुलाई को समाप्त होगी। सातवें चरण की परीक्षा 23, 24, 26 और 31 जुलाई आयोजित की जाएंगी। परीक्षा के लिए अप्लाई करने वालों की संख्या 1.26 करोड़ है। जो कैंडिडेट्स परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, उन्हें उनके परीक्षा शुल्क पर रिफंड मिलेगा। शुल्क आंशिक रूप से या पूर्ण रूप से कैंडिडेट्स को उस कैटगरी के आधार पर वापस किया जा सकता है जिससे वे संबंधित हैं। आइए जानते हैं कैसे मिलेगा फीस पर रिफंड।