IAS इंटरव्यू में बैठे कैंडीडेट ने सवाल सुनकर पकड़ लिया अपना माथा, घर में रखी सीढ़ी को लेकर था वो सिंपल सवाल

Published : May 09, 2020, 01:28 PM ISTUpdated : May 09, 2020, 01:37 PM IST

करियर डेस्क. IAS इंटरव्यू सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम चरण है। प्री, मेंस और उसके बाद इंटरव्यू होता है। इस चरण के बाद,कैंडीडेट्स को सिविल सेवा में विभिन्न पदों के लिए चुना जाता है। IAS प्रीलिम्स और IAS मेंस की परीक्षा बाद IAS साक्षात्कार के बारे में कैंडीडेट्स के मन में काफी सारी बातें चल रही होती हैं। इंटरव्यूवर किस तरह का सवाल पूछ बैठे इस बारे में सोच कर कई कैंडीडेट्स नर्वस रहते हैं। कुछ तो इंटरव्यू में जाने के बाद इंटरव्यूवर को फेस करने में ही नर्वस हो जाते हैं। ऐसे में वह सिविल सर्विस परीक्षा इंटरव्यू क्रैक नही कर पाते। IAS की परीक्षा में प्रीलिम्स और मेंस क्वालीफाई करने के बाद जब कैंडीडेट इंटरव्यू में जाता है तो उससे ऐसे ट्रिकी सवाल पूंछे जाते हैं कि उसका दिमाग घूम जाता है । दरअसल वो सवाल काफी आसान होते हैं लेकिन तत्काल उसे समझने में कैंडीडेट के पसीने छूट जाते हैं। Asianet News Hindi प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के आत्मविश्वास बढाने के लिए पूर्व में इंटरव्यू में पूछे गए कुछ सवालों और उनके जवाब को शेयर कर रहा है।

PREV
18
IAS इंटरव्यू में बैठे कैंडीडेट ने सवाल सुनकर पकड़ लिया अपना माथा, घर में रखी सीढ़ी को लेकर था वो सिंपल सवाल

उत्तर: रॉन्गफुल कन्साइन्मेंट के तहत केस दर्ज करवाया जाएगा।

28

उत्तर: ठोस सतह अंडे के गिरने से नहीं टूटेगी, आप कैसे भी अंडे को छोड़ सकते हैं।

38

उत्तर: मोर नहीं बल्कि मोरनी अंडे देती है, और अंडो से उनके बच्चे निकलते हैं।  

48

उत्तर: वह रात में सोता है।

58

उत्तर: बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है ।
 

68

उत्तर: मैं किसी दुकान पर सब्जी खरीद रहा हूं और दुकानदार पैसे लेते टाइम एक सामान के पैसे काउंट करना भूल जाता है। लेकिन अगर मैं उसे ये चीज याद दिलाते हुए पूरे पैसे दे रहा हूं। तो ये मेरी ईमानदारी है।

78

उत्तर: बहुत बड़े हाथ।

88

उत्तर: पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा।

Recommended Stories