Covid-19 के बाद पहली बार स्कूल जा रहा है आपका बच्चा, तो भेजने से पहले बरते ये 10 सावधानियां

करियर डेस्क : जैसे-जैसे करोना संक्रमण (corona virus) की रफ्तार धीमी हो रही है, वैसे-वैसे रूटीन लाइफ भी ट्रैक पर आती जा रही है। इस बीच कई राज्यों ने स्कूलों पर से प्रतिबंध हटा दिया है और पहली क्लास से बारहवीं तक के बच्चों की क्लासेस (School Reopen) लगानी शुरू कर दी है। लेकिन अब भी ऐसे कई अभिभावक है, जो अपने बच्चे को स्कूल भेजने से घबरा रहे हैं। उनके मन में बार-बार यही सवाल आ रहा है कि बच्चे कैसे स्कूल में अपनी केयर करेंगे और उनके स्कूल जाने वो कहीं संक्रमित ना हो जाए? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने बच्चे की केयर कर सकते हैं और अगर वह स्कूल जा रहा है तो उससे पहले आपको क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए...

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2021 7:47 AM IST
111
Covid-19 के बाद पहली बार स्कूल जा रहा है आपका बच्चा, तो भेजने से पहले बरते ये 10 सावधानियां

पिछले 2 सालों से कई पेरेंट्स को यह चिंता है कि उनके बच्चे का सोशल डेवलपमेंट नहीं हो रहा है। ऑनलाइन क्लासेज अटेंड करके बच्चे का दिमाग उतना डेवलप नहीं हो पा रहा जितना कि स्कूल जाने से होता है, क्योंकि सकूल में वह ना सिर्फ पढ़ाई करता है बल्कि दोस्ती, शेयरिंग, एक दूसरे की फिक्र और डिसिप्लिन भी सीखता है। ऐसे में अब जब स्कूल शुरू हो गए हैं तो पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल तो भेजना चाहते हैं लेकिन उन्हें चिंता सता रही है।

211

कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही थोड़ी धीमी हुई है लेकिन यह संक्रमण अभी भी दुनिया से गया नहीं है और कई देशों में इसके केस बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते वहां लॉकडाउन भी लगाना पड़ा है। ऐसी स्थिति भारत में ना हो, इसलिए मास्क लगाना अभी भी जरूरी है। खासकर उन बच्चों के लिए जो स्कूल में 4 से 5 घंटे तक का समय बिताते हैं।

311

बच्चों को स्कूल भेजने से पहले अच्छी क्वालिटी का मास्क उन्हें पहनाएं और बच्चों को यह सीख जरूर दें कि बार-बार अपने मास्क को ना छुए, क्योंकि अपने नाक से मास्क उतारने से या उसे टच करने से वायरस आपके मुंह के अंदर जा सकते हैं। अगर आपका बच्चा कंफर्टेबल हो तो उसे फेस शील्ड लगाकर स्कूल भेज सकते हैं।

411

बच्चों के बैग में कॉपी, किताबों के अलावा एक अच्छा हैंड सैनिटाइजर, हैंडवाश और कुछ टिशू पेपर जरूर रखें। बच्चे को बताएं कि जब भी वह कुछ करें तो अपने हाथों को अच्छे से वॉश करें और टॉवल की जगह टिशू पेपर से हाथ पोंछ कर उसे फेंक दें। 

511

बच्चा जिस भी गाड़ी से स्कूल जाता है, चाहे वह वैन हो या स्कूल बस, ध्यान रखें कि उसमें बच्चे एक दूसरे से दूरी पर बैठें और उनकी सीट्स को प्रॉपर सैनेटाइज किया गया हो।

611

इतना ही नहीं क्लासेस में भी बच्चों को परस्पर दूरी पर बैठना बहुत ज्यादा जरूरी है, क्योंकि हमें यह नहीं पता कि अगला बच्चा कहां से आ रहा है और उसके परिवार में कौन-कौन लोग शामिल है। ऐसे में बच्चे को यह ट्रेनिंग जरूर दें कि एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें और 1 सीट पर 1 बच्चा ही बैठे।

711

अक्सर हमने देखा है कि बच्चों की ऐसी आदत होती है कि वह जिस भी पेन या पेंसिल से लिखते हैं, उसे अपने मुंह में डाल लेते हैं। लेकिन बच्चों को सख्त हिदायत दें कि अपने पेन पेंसिल को या किसी भी चीज को मुंह में ना डालें। 

811

अगर बच्चा किसी और बच्चे की टेबल या कुर्सी पर जा रहा है या उनसे बात कर रहा है तो मास्क पहने और वहां से आने के बाद अपने हाथों को सैनिटाइज जरूर करें।

911

बच्चों को यह ट्रेनिंग जरूर दें कि किसी भी दरवाजे या खिड़की को खोलने के लिए अपने हाथ का उपयोग ना करें बल्कि अपनी कोहनी से या फिर उसके हैंडल पर टिशू पेपर लगाकर ही उसका गेट खोलें। इससे जर्म्स बच्चों के हाथ पर नहीं आते हैं।

1011

स्कूल से आने के बाद भी बच्चों को सीधे बेडरूम में ना जाने दें। पहले उन्हें अच्छे से हाथ मुंह धोने के लिए कहे या फिर नहाने के लिए बोले। उसके बाद ही परिवार के अन्य सदस्यों के संपर्क में उन्हें आने दें।

1111

इसके साथ ही बच्चों की किताबें, पेन, पेंसिल, बैग, वॉटर बॉटल और लंच बॉक्स को रोज साफ करें। किताबों और अन्य स्टेशनरी आइटम के ऊपर डिसइनफेक्ट स्प्रे करें और बोतल-लंच बॉक्स को अच्छे से गर्म पानी से धोएं। 

ये भी पढ़ें- RAS Main Exam 2021: RPSC ने तारीख घोषित की, 25 और 26 फरवरी को होगा एग्जाम, जल्द टाइम टेबल जारी होगा

Health Tips: 46 की उम्र में भी जवां दिखने के लिए Shilpa Shetty खाती है ये फल, एक्ट्रेस ने शेयर किए इसके फायदे

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos