अगर आपको 10 दिन सोने न दिया जाए तो क्या करेंगे? IAS इंटरव्यू के खुराफाती सवाल को सुन कैंडिडेट के छूटे पसीने

करियर डेस्क. IAS Interview Questions/ UPSC tricky Questions: यूपीएससी परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित और मुश्किल परीक्षा मानी जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट योद्धा से कम नहीं होते। परीक्षा के अलावा यूपीएससी की इंटरव्यू भी काफी चर्चा में रहता है। आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले दिमाग घुमा देने वाले सवाल इसे और टफ बना देते हैं। यूं भी हम अपने डेली लाइफ में कई बार कुछ ऐसे उटपटांग सवालों का सामना करते हैं जिसके बारे में हमे ज्यादा पता भी नही होता है। ऐसे अजब-गजब सवालों के जवाब भी उन्ही की तरह टेड़ेमेड़े और घुमावदार होते हैं। जैसे एक सवाल है वह कौन सा जीव है जो न खाना खाता है और न ही पानी पीता है? इस सवाल का जवाब वाकई में टेढा है क्योंकि बिना खाना-पानी के जिन्दा रहना लगभग नामुमकिन है लेकिन ऐसा एक जीव इस धरती पर मौजूद है। इसका जवाब है: जुगनू, वैसे इसका जवाब निर्जीव भी हो सकता है। तो चलिए हम आपको आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए कुछ सवालों और उनके धांसू जवाब बता रहे हैं- 


 

Asianet News Hindi | Published : Sep 26, 2020 8:23 AM IST / Updated: Sep 27 2020, 10:53 AM IST
115
अगर आपको 10 दिन सोने न दिया जाए तो क्या करेंगे? IAS इंटरव्यू के खुराफाती सवाल को सुन कैंडिडेट के छूटे पसीने

जवाब: जुबान

215

 जवाब: 10 रुपए में अगरबत्ती खरीद सकते हैं, उसकी खुशबू से कमरा क्या, पूरा घर भर सकते हैं। 

315

जवाब. हवा में 78 % नाइट्रोजन और 21 % ऑक्सीजन होती है। नाइट्रोजन गैस वस्तुओं को तेजी से जलने से बचाती हैं। बिना नाइट्रोजन के पेड़ पौधें नष्ट हो जाएंगे और मनुष्य का भी जिंदा रहना नामुमकिन ही होगा। 

415

जवाब: कैलकुलेटर को हिंदी में गणक या परिकलक कहा जाता है। कैलकुलेटर का इस्तेमाल 17वीं सदी कैलकुलेटर शब्द के साथ ही होता आ रहा है। कोई इसका हिंदी नाम नहीं लेता। 

515

जवाब. अॉक्सीजन

615

जवाब. बैंक कई तरह के चार्ज लगाकर पैसा वसूलते हैं जैसे- SMS चार्ज, चेकबुक चार्ज, DD प्रोसेसिंग फीस, मिनिमम बैलेंस न रखने पर, चेक बाउंस होने पर चार्ज, डेबिट, क्रेडिट कार्ड चार्ज, अन्य एटीएम से पैसा निकालने पर चार्ज, लोन देने पर भी पैसे कमाते हैं। 

715

जवाब. ROYGBIV यानि Red, Orange, Yellow, Green, Blue, Indigo, Violet.

815

जवाब: सबसे पहले मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उस हमले में आस-पास मौजूद आम जनता को कोई नुकसान न हो। उसके बाद कंट्रोल रूम में फोन करके एक्स्ट्रा फोर्स बुलवा लूंगा और कोशिश करूंगा कि वो आतंकवादी जिंदा पकड़े जाएं ताकि उन्हें भेजने वाले का नाम मकसद पता चल सके और उन्हें भारतीय संविधान के तहत सजा मिल सके। 
 

915

जवाब. ग्रैंडमदर (दादी) 

1015

जवाब. जी हां, किसी भी जानवर को हार्ट अटैक आ सकता है। दिल की बीमारी इंसानों और चिम्पांजी में एक समान होती है। पालतू कुत्ते और बिल्लियों में भी हार्ट अटैक देखने में आया है। कुत्तों को वॉल्व की बीमारी भी होती है। 

1115

जवाब. पानी ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के अणुओं से मिलकर बना है जो ऊर्जा को अवशोषित करने में असमर्थ हैं। इसलिए प्रकाश पड़ने के बावजूद पानी बेरंग दिखाई देता है। 

1215

जवाब. भारत के नाम INDIA की फुल फॉर्म है-  Indepenedt national Democratic Intelligence Area. 

1315

जवाब: जब घड़ी में 11 बजते हैं तब 12-1 जोड़ने पर 1 बज जाता है। इस सवाल को देख लोग गणित के गुणा भाग करने लगते हैं लेकिन जवाब देख हंसी छूट जाती है अरे इतना सिंपल।

1415

जवाब:   मैं ग्रामीण परिवेश से आता हूं, लोगों की परेशानियां देखी हैं लोगों की तकलीफ देख मुझे लगा कि उनके लिए मुझे कुछ करना होगा इसलिए सिविल सर्विस में आना चाहता हूं।

1515

जवाब: हां क्योंकि वो रात को सोएगा, इंसान के सोने का समय रात है दिन में नहीं सोते। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos