हायर एजुकेशन के लिए फॉरेन जाना चाहते हैं तो इन 5 बातों का रखें ध्यान, एजेंट इस तरह कर सकते हैं आपके साथ फ्रॉड

Published : Apr 05, 2022, 12:49 PM ISTUpdated : Apr 06, 2022, 10:36 AM IST

करियर डेस्क.  12वीं क्लास की परीक्षा पास करने के बाद बहुत से स्टूडेंट्स (students) हायर एजुकेशन (higher education) के लिए विदेश में पढ़ाई (Study Abroad) करने का सपना देखते हैं। विदेश में पढ़ाई करना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन कभी-कभी छात्र विदेश में पढ़ाई के लिए एजेंट का भी सहारा लेते हैं जिस कारण से वो धोखे का शिकार हो जाते हैं। अगर कोई स्टूडेंट्स विदेश में पढ़ाई के लिए तैयारी कर रहा है तो उसे कई बातों का ध्यान रखना होता है। अगर आप किसी तरह के धोखे से बचना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप इन बातों का अच्छी तरह से ध्यान रखें। आइए जानते हैं वो कौन-कौन सी बाते हैं जो कैंडिडेट्स को विदेश में पढ़ाई करने जाने से पहले ध्यान रखनी चाहिए।

PREV
15
हायर एजुकेशन के लिए फॉरेन जाना चाहते हैं तो इन 5 बातों का रखें ध्यान, एजेंट इस तरह कर सकते हैं आपके साथ फ्रॉड

एडमिशन प्रोसेस
जो छात्र विदेश में पढ़ाई के लिए ट्राई कर रहे हैं उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि वो जिस कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं वो कॉलेज सच में है या नहीं। क्योंकि बहुत से एजेंट किसी भी कॉलेज में एडमिशन का भरोसा देकर छात्रों के साथ जालसाजी कर जाते हैं। ऐसे में छात्र एडमिशन के लिए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट और नोटिफिकेशन के जरिए ही अपना एडमिशन लें।

25

कैसे आते हैं एजेंट के धोखे में छात्र
विदेशों में एडमिशन के लिए कई तरह के टेस्ट देने पड़ते हैं जिसके बाद एडमिशन मिलता है। कई बार छात्र एडमिशन की प्रोसेस को सरल बनाने के लिए एजेंट का सहारा लेते हैं। छात्र ज्यादा पैसे देकर एडमिशन पाने के झांसे में आकर एजेंट का शिकार बन जाते हैं। ध्यान रखें अगर आप किसी गलत तरीके से आप एडमिशन ले रहे हैं तो आपका एडमिशन कैंसिल भी हो सकता है। 

35

डॉक्यूमेंट फ्रॉड
विदेशों में पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट्स को अधिक पैसे देने पड़ते हैं। कई बार एजेंट उन्हें अधिक पैसे जुटाने के लिए भी कहते हैं जिससे छात्रों को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है। कैंडिडेट्स को एडमिशन के लिए किसी लीगल एडवाइजर से सलाह लेनी चाहिए। उसके बाद ही अपने डॉक्यूमेंट सब्मिट करने चाहिए। क्योंकि डॉक्यूमेंट के नाम पर आपसे कई तरह के फ्राड किए जा सकते हैं। 

45

 वीजा दिलाने में भी फ्राड
बहुत से एजेंट छात्रों को विदेश में पढ़ाई करने के लिए वीजा दिलाने का वादा करते हैं। इन छात्रों से वीजा के नाम पर कई तरह की धोखाधड़ी की जा सकती है। ऐसे में जरूरी है कि छात्र प्रॉपर नियम के अनुसार की वीजा के लिए अप्लाई करें और वीजा मिलने के बाद ही पढ़ाई के लिए विदेश जाएं।  

55

लोन के नाम पर भी धोखाधड़ी
पढ़ाई के लिए बैंकों से लोन मिलता है। अगर आप भी लोन लेकर विदेश में पढ़ाई करने जा रहे हैं तो जरूरी है कि जिस बैंक से आप लोन ले रहे हैं उस बैंक के अधिकारियों से मुलाकात कर पूरी प्रोसेस को समझ लें। फिर लोन के लिए अप्लाई करें। क्योंकि एजेंट के लोन दिलाने के नाम पर छात्रों से ज्यादा पैसा वसूल लेते हैं और कई बार किसी कारण से लोन की प्रोसेस भी पूरी नहीं होती है। 

इसे भी पढ़ें- इस राजघराने में युवराज को लीडर बनने के लिए पूरी करनी पड़ती हैं ये शर्तेंः पढ़ाई विदेश से करो, इसके बाद करो जॉब

इसे भी पढ़ें- जज्बे को सलाम, पढ़ाई ना छूटे इसलिए 10 साल की बच्ची अपनी बहन को गोद में लेकर जाती है स्कूल

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories