दूसरों की किताबें फोटो कॉपी कराकर इस शख्स ने की थी पढ़ाई,आज हैं यूपी के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS

Published : Feb 09, 2020, 12:58 PM ISTUpdated : Feb 09, 2020, 01:33 PM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh ).  फरवरी में CBSE बोर्ड के साथ अन्य बोर्ड के एग्जाम भी स्टार्ट हो जाते हैं। इसके साथ ही बैंक, रेलवे, इंजीनियरिंग, IAS-IPS के साथ राज्य स्तरीय नौकरियों के लिए अप्लाई करने वाले  स्टूडेंट्स प्रोसेस, एग्जाम, पेपर का पैटर्न, तैयारी के सही टिप्स को लेकर कन्फ्यूज रहते है। यह भी देखा जाता है कि रिजल्ट को लेकर बहुत सारे छात्र-छात्राएं निराशा और हताशा की तरफ बढ़ जाते हैं। इन सबको ध्यान में रखते हुए एशिया नेट न्यूज हिंदी ''कर EXAM फतह...'' सीरीज चला रहा है। इसमें हम अलग-अलग सब्जेक्ट के एक्सपर्ट, IAS-IPS के साथ अन्य बड़े स्तर पर बैठे ऑफीसर्स की सक्सेज स्टोरीज, डॉक्टर्स के बेहतरीन टिप्स बताएंगे। इस कड़ी में आज हम 1996 बैच के IPS और यूपी पुलिस ADG नवनीत सिकेरा के संघर्षों की कहानी बताने जा रहे हैं। 

PREV
17
दूसरों की किताबें फोटो कॉपी कराकर इस शख्स ने की थी पढ़ाई,आज हैं यूपी के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS
नवनीत सिकेरा यूपी के एटा के रहने वाले हैं। उनके पिता एक साधारण किसान हैं। नवनीत की शुरुआती पढ़ाई गांव में ही हुई। वह पढ़ने में तो होशियार थे लेकिन तब गांव में अच्छे स्कूल नहीं होते थे।
27
नवनीत सिकेरा के एक अध्यापक ने उनके पिता से कहा ये लड़का पढने में अच्छा कर सकता है। ये अच्छे सवाल पूछता है। तो इस बात से प्रेरित होकर उनके पिता ने पढाई पर फोकस करना शुरू किया । जब वह 6 क्लास में आए तो पहली बार उन्होंने इंग्लिश की ए फॉर एप्पल , बी फॉर बॉल, तब सीखा था। उस समय एटा में कोई कॉलेज नहीं था वहां एक ही कॉलेज था गवर्नमेंट इंटर कॉलेज तो वहां उन्होंने पढाई की और इंटरमीडिएट हिंदी मध्यम से पास किया।
37
नवनीत बताते हैं इंटरमीडिएट के बाद वह दिल्ली के एक स्कूल में Bsc के एडमीशन के लिए पहुंचे। उन्होंने काउंटर पर Bsc के एडमीशन के लिए फॉर्म मांगा। जिसके बाद काउंटर पर बैठा क्लर्क बाहर आया और नवनीत से उनके घर का एड्रेस पूंछा। जब उन्होंने एटा यूपी बताया तो क्लर्क ने हंसते हुए उन्हें वापस जाने की सलाह दी और किराए के पांच रूपए भी दिए।
47
नवनीत बताते हैं उस दिन के बाद मैंने ठान लिया कि मुझे इंग्लिश न आने का ठप्पा खुद से हटाना है। जिसके बाद वह पढ़ाई में लग गए। उन्होंने किताबों के फोटो कॉपी कराकर पढ़ाई की। जिसके बाद वह उन्होंने IIT रुड़की से इंजीनियरिंग पूरी कर लिया।
57
एक बार उनकी एक पैतृक जमीन किसी दबंग ने कब्जा कर ली थी। उसकी शिकायत लेकर उनके पिता पुलिस के पास गए। जहां पुलिस इंस्पेक्टर ने उनके पिता से अभद्रता की। ये बात जब नवनीत को पता चली तो उनके दिल में लग गई।
67
नवनीत ने पिता के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के बाद ये ठान लिया कि उन्हें IPS बनना है। उन्होंने तैयारी शुरू की और पहले ही अटेम्प्ट में IPS में सिलेक्ट हो गए। नवनीत यूपी कैडर के 1996 बैच के IPS अधिकारी हैं।
77
नवनीत यूपी पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक तकरीबन 60 एनकाउंटर किये हैं। लखनऊ में के हार्ड कोर क्रिमिनल रमेश कालिया के एनकाउंटर के बाद आईपीएस नवनीत सिकेरा का नाम चर्चा में आया था। इसके बाद इस IPS की ऐसी छवि बनी कि इनका नाम सुनते ही अपराधियों व गुंडे-माफियाओं की रूह कांप जाती है।

Recommended Stories