मिलिट्री स्कूल से हुई शुरुआती पढ़ाई
अभिषेक की शुरुआती पढ़ाई बेंगलुरु के मिलिट्री स्कूल से हुई। पढ़ाई में काफी होशियार से और इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने डिफेंस में जाने का फैसला कर लिया। साथ ही ग्रेजुएशन भी शुरू कर दी। कई कोशिशों के बाद भी उनका सिलेक्शन एनडीए में नहीं हो पाया। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी में आने का फैसला किया और यह ठान लिया कि इस परीक्षा को जरूर पास करके मानेंगे। इस तरह 2011 से उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और साल 2019 में उनका सफर पूरा हुआ।