Success Story: एक दो नहीं पूरे 10 साल की UPSC की तैयारी, जिद्दी इरादों और कड़ी मेहनत से IAS बना ये शख्स

करियर डेस्क.  Success Story: दोस्तों, सिविल सेवा में जाना आज कल तो स्कूल से पास होने वाले बच्चों तक का सपना हो गया है। इस बात का अंदाजा आप ऐसे लगा लीजिए कि बिहार बोर्ड में टॉप करने वाला हर स्टूडेंट्स IAS ही बनना चाहता है। इसलिए हर साल यूपीएससी में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इस बार जून में सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा होनी हैं। सैकड़ों कोचिंग इंस्टीट्यूट भी UPSC की पढ़ाई के लाखों फीस उठा रहे हैं। इस बीच हम आपको सेल्फ स्टडी के दम कर 10 साल UPSC की तैयारी करने वाले एक शख्स की कहानी सुनाने वाले हैं।  
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 2, 2021 7:23 AM IST
14
Success Story: एक दो नहीं पूरे 10 साल की UPSC की तैयारी, जिद्दी इरादों और कड़ी मेहनत से IAS बना ये शख्स

करीब 10 साल यूपीएससी की तैयारी करने वाले अभिषेक तिवारी (IAS Topper Abhishek Tiwari) की कहानी अपने आप में प्रेरणात्मक है। उन्होंने इस परीक्षा को पास करने के लिए करीब एक दशक तक तैयारी की। सुनकर हैरान हो रहे होंगे लेकिन यह बात बिल्कुल सच है। अभिषेक ने साल 2011 में अपनी ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। यूपीएससी में तीसरे प्रयास में साल 2019 में सफलता मिली। इंटरमीडिएट के बाद उनका रुझान डिफेंस में करियर बनाने का था लेकिन उन्हें वहां सफलता नहीं मिली और फिर वह यूपीएससी में आ गए।
 

24

मिलिट्री स्कूल से हुई शुरुआती पढ़ाई

 

अभिषेक की शुरुआती पढ़ाई बेंगलुरु के मिलिट्री स्कूल से हुई। पढ़ाई में काफी होशियार से और इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने डिफेंस में जाने का फैसला कर लिया। साथ ही ग्रेजुएशन भी शुरू कर दी। कई कोशिशों के बाद भी उनका सिलेक्शन एनडीए में नहीं हो पाया। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी में आने का फैसला किया और यह ठान लिया कि इस परीक्षा को जरूर पास करके मानेंगे। इस तरह 2011 से उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और साल 2019 में उनका सफर पूरा हुआ।

34

ऐसा रहा यूपीएससी का सफर

 

अभिषेक ने जब पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी तो उन्हें असफलता मिली। इसके बाद उन्होंने बेहतर तैयारी के साथ दूसरा प्रयास किया। इसमें वे इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे लेकिन फाइनल लिस्ट में उनका नाम नहीं आया। इससे वे निराश नहीं हुए और उनका कॉन्फिडेंस बढ़ गया। उन्होंने तीसरे प्रयास में अपनी गलतियों को सुधारा और बेहतर परफॉर्म करके सफलता प्राप्त की। इस तरह उनका आईएएस अफसर बनने का सपना पूरा हो गया। 
 

44

दूसरे कैंडिडेट्स को अभिषेक की सलाह

 

अभिषेक का मानना है कि यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको चुनिंदा किताबें ही रखनी चाहिए और उनका बार-बार रिवीजन करना चाहिए। इससे आपकी तैयारी बेहतर होगी। वे कहते हैं कि कई बार लोग छोटी-छोटी गलतियां करके यूपीएससी में सफलता से चूक जाते हैं। इसलिए शुरू से ही बेहद गंभीरता के साथ UPSC परीक्षा देनी चाहिए।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos