Sarkari Naukari: DU में नॉन टीचिंग स्टाफ भर्ती से लेकर ITI वाले के लिए जॉब्स, ऐसे करें अप्लाई

Published : Mar 16, 2021, 02:39 PM ISTUpdated : Mar 16, 2021, 02:45 PM IST

करियर डेस्क. सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए हम अच्छी खबर लेकर हाजिर हैं। यहां हम देश के विभिन्न राज्य और विभाग में नौकरियां मौजूद हैं। आप आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर दें। अप्लाई करने के लिए नौकरियों से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी हम आपको बताएंगे। इसमें योग्यता, आयु सीमा, शिक्षा, चयन प्रक्रिया  की पूरी डिटेल्स हैं। आइए देखते हैं ये 5 जॉब्स की डिटेल्स- 

PREV
16
Sarkari Naukari: DU में नॉन टीचिंग स्टाफ भर्ती से लेकर ITI वाले के लिए जॉब्स, ऐसे करें अप्लाई

DU में नॉन टीचिंग स्टाफ भर्ती

 

दिल्ली यूनिवर्सिटी में नॉन टीचिंग स्टॉफ के 1145 पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी 16 मार्च 2021 है। कैंडिडेट्स का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और स्किल टेस्ट के आधार पर  किया जाएगा। कैंडिडेट्स आज recruitment.nta.nic.in या du.ac.in पर जाकर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

26

CAMPCO में 54 पदों पर भर्तियां

 

सेंट्रल आरकेनट और कोको मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग को-ऑपरेटिव लिमिटेड (CAMPCO) ने एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (HRD), लॉ ऑफिसर- IV, असिस्टेंट मैकेनिकल इंजीनियर (मेंटेनेंस / वर्क्स / प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेशन), जूनियर इंजीनियर ग्रेड-2, जूनियर असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव 1 (अकाउंट / मार्केटिंग)-ट्रेनी और जूनियर ट्रेनी के पद पर भर्ती निकाली है। कैंडिडेट्स 22 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल 54 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं।

 

36

कैंडिडेट्स के पास एचआरडी में मास्टर डिग्री/पर्सनल मैनेजमेंट में एचआरए /एमएसडब्ल्यू या एचआरडीएम में एमएसडब्लू/एच में एमबीए/इंडस्ट्रियल रिलेशन एवं पर्सनल मैनेजमेंट में एमए के साथ न्यूनतम 4 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष और आरक्षित वर्ग को छूट है।  इच्छुक उम्मीदवार careers.campco.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

महत्वपूर्ण  तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 8 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 22 मार्च 2021

46

टीजीटी और पीजीटी शिक्षक भर्ती

 

यूपी में टीजीटी और पीजीटी शिक्षक भर्ती का इंतजार खत्म हुआ। एडेड माध्यमिक कॉलेजों में शिक्षकों के 15198 हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कैंडिटेट्स वेबसाइट upsessb.org पर 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें 2603 पर टीजीटी और और 2595 पद पीजीटी शिक्षकों के हैं।  एडेड कालेजों में पहले से कार्यरत तदर्थ शिक्षकों से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

ऑनलाइन आवेदन (भाग-I) के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत : 16 मार्च
ऑनलाइन आवेदन (भाग-I) के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख : 11 अप्रैल
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख : 13 अप्रैल
ऑनलाइन आवेदन भाग दो की अंतिम तारीख : 15 अप्रैल

56

आईटीआई लिमिटेड में भर्ती

 

आईटीआई लिमिटेड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर के 40 पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती प्रक्रिया 6 मार्च, 2021 से शुरू किया जा चुका है। निर्धारित विषय में डिप्लोमा करने वाले अभ्यर्थी आईटीआई की वेबसाइट https://itiltd.in/ पर जाकर 18 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयु अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। डिप्लोमा इंजीनियरिंग परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर लिखित परीक्षा के लिए आवेदकों को चयनित किया जाएगा और उसके आधार पर फाइनल लिस्ट बनाई जाएगी।

 

महत्वपूर्ण  तारीखें

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख: 18 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी प्राप्त करने की अंतिम तारीख: 26 मार्च 2021

66

बिहार पंचायती राज विभाग में 9 हजार भर्ती

 

जल्द ही बिहार सरकार पंचायती राज विभाग में लगभग नौ हजार पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी। इन भर्तियों के लिए प्रक्रिया शुरू कर चुका है। पदों संबंधी सभी जानकारियां जुटाने के बाद भर्ती प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा जाएगा, जिसके बाद इसकी योग्यता और मापदंड तय किए जाएंगे।लिपिकों की तैनाती पंचायतों में होगी, जो पंचायत कार्यालयों में बैठेंगे और पंचायतों में होने वाले कार्यों संबंधी रिकॉर्ड अपने पास रखेंगे। साथ ही पंचायतों में आय-व्यय का विवरण भी इन्हीं लिपिकों के पास होगा। बता दें कि बिहार में लगभग 8387 ग्राम पंचायतें हैं। कैबिनेट की स्वीकृति मिलने के बाद विभाग की ओर से नोटफिकेशन जारी किया जाएगा।

Recommended Stories