करियर डेस्क. देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत का आज जन्मदिन है। 16 मार्च को उनके जन्मदिन पर हम आपको सेना में 42 साल अपनी सेवाएं देने वाले रावत की लाइफ से जुड़ी अनसुनी बातें बता रहे हैं। जरल रावत को साझा सेनाओं की कमान यूं ही नहीं मिली है। 2016 में सेना प्रमुख बने जनरल रावत ने 31 दिसंबर को इस पद से रिटायर होकर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की कमान संभाली थी। वे तीनों सैन्य प्रमुखों की कमेटी के चेयरमैन हैं। सेना में अलग-अलग पदों पर रहते हुए उनके पास युद्ध और सामान्य परिस्थितियों का पर्याप्त अनुभव है। सीडीएस देश के रक्षा तंत्र में नई शुरुआत है और जनरल रावत की योग्यता और अनुभव ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है। आइए जानते हैं उनके करियर और लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें-