UPSC Mains की तैयारी:
UPSC Mains की तैयारी की बात करें तो लगभग 3/4th Syllabus, प्रीलिम्स की तैयारी के दौरान ही हो जाता है, बस दोनों की अप्रोच अलग-अलग है। उदाहरण के लिए मान लीजिये कोई स्कीम आई है तो UPSC Prelims की तैयारी के आपको फैक्ट्स एंड फिगर्स पता होना चाहिए लेकिन UPSC Mains की बात करें तो आपको कई चीजे पता होना चाहिए-
- ये स्कीम आपको कब और क्यों लांच हुई
- ये स्कीम के लिए किस समिति के कौन से और क्या रिकमेंडेशन थे
- इस स्कीम में क्या दिक्कतें हैं कि जिनके बारे में एक्सपर्ट्स बात कर रहे हैं
- इस स्कीम को इम्प्लीमेंट करने का कोई बेहतर तरीका
UPSC Mains में Factual के साथ-साथ Analytical अप्रोच ज़रूरी है।