करियर डेस्क. UPSC Tina dabi Tips: दोस्तों, मार्च चल रहा है और 27 जून को UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 होनी है। इस प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने ज़रूरी है की हर उम्मीदवार इन महीनों में अपनी तैयारी के लिए एक टाइम टेबल तैयार करें। एक ऐसा टाइम टेबल और स्टडी प्लान से जिससे सभी टॉपिक्स को परीक्षा से पहले कवर किया जा सके। UPSC सिविल सर्विसेज देश के सबसे सम्मानित पदों में से एक है। इसीलिए UPSC (IAS) की परीक्षा का सिलेबस और सिलेक्शन प्रोसेस कठिन और विस्तृत है। UPSC सिविल सर्विसेज 2015 की टोपर टीना डाबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर परीक्षा के दौरान फॉलो किए गए टाइम टेबल को शेयर किया। इसी टाइम टेबल को फॉलो कर टीना ने केवल 22 साल की उम्र में अपने पहले ही एटेम्पट में सिविल सेवा परीक्षा को टॉप किया। आइये देखे क्या ख़ास है इस टाइम टेबल में-