बिहार पुलिस फायरमैन भर्ती
सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस में फायरमैन के 2380 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया में महिला और पुरुष कैंडिडेट्स शामिल हो सकते हैं। आवेदन करने से पहले बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें।24 फरवरी 2021 से 25 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स को इंटरमीडिएट पास होना चाहिए। न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट http://csbc.bih.nic.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।