करियर डेस्क. कोरोना संकट में एक विभाग ऐसा भी है जो पूरी तरह से कोरोना से चल रही जंग में समर्पित हो गया है। वो विभाग है आयुष। आयुष मिशन में कार्यरत डॉक्टर, नर्स, वार्डब्वाय या अन्य सभी कर्मचारी इस कोरोना से चल रही इस जंग में दिन रात एक किए हुए हैं। विभागीय लोगों की दिन रात मेहनत का फल दिख रहा है। कहीं न कहीं इन सब के पीछे आयुष मिशन के डायरेक्टर IAS राजकमल यादव की बड़ी भूमिका है। आज हम आपको IAS राजकमल यादव के बारे में बताने जा रहे हैं। IAS राजकमल यादव ने एशियानेट हिंदी से बात करते हुए कोरोना से चल रही इस जंग में अपनी तैयारियों के बारे में जानकारी दी।