क्या आप सिविल सर्विस में पैसे के लिए आना चाहते हो? छोटा सा ईमानदार जवाब देकर IAS बना कैंडिडेट

नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज प्रिलिम्स परीक्षा (UPSC Prelims Exam 2020) की नई तिथि आगे बढ़ा दी है। आयोग ने कहा है कि कोरोना और लॉकडाउन के कारण 5 जून 2020 को नई परीक्षा तिथि अधिकारिक वेबसाइट पर बताई जाएगी। इस बीच छात्रों को तैयारी का और समय मिल गया है। स्टूडेंट्स और कैंडिडेट्स यूपीएससी परीक्षा की तैयारी और अच्छे सो कर सकते हैं। लगभग सभी कॉम्पीटिशन एग्जाम्स में ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं। पर सिविल सर्विसेज जैसे IAS, IPS के इंटरव्यू में कुछ बेहद ही खास सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर नहीं बताए जाए तो आप तुरंत ही रिजेक्ट भी हो सकते हैं। अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप इन सवालों का जवाब देकर जांच सकते हैं कि आप कितने पानी में हैं। कुछ इंटरव्यू में इस तरह के सवाल नजरिया, तर्कशक्ति और कैंडिडेट की पर्सनैटिलीट परखने के लिए पूछे जाते हैं। इन सवालों के सटीक जवाब देकर ही कैंडिडेट्स नौकरी हासिल कर पाते हैं।

 

आइये जानते हैं यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे गए ट्रिकी सवाल और उनके जवाब (UPSC Interview Tricky Questions And Answers): 

Asianet News Hindi | Published : May 20, 2020 2:31 PM IST / Updated: May 20 2020, 09:30 PM IST
110
क्या आप सिविल सर्विस में पैसे के लिए आना चाहते हो? छोटा सा ईमानदार जवाब देकर IAS बना कैंडिडेट

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदकों की यह इच्छा होती है कि वे इस परीक्षा में चयनित होकर आईएएस बनें। लेकिन इसमें चयनित होने के लिए कई पड़ावों से गुजरना होता है। एग्जाम के बाद इंटरव्यू भी बहुत कठिन होता है। यूपीएससी का इंटरव्यू भी काफी कठिन होता और कई बार कैंडिडेट्स इसमें फेल होकर हाथ में आई नौकरी गंवा देते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपको इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवाल के बारे में बता रहे हैं। यहां इन प्रश्नों और जवाब को जरूर पढ़ें और कुछ आइडिया लें।

210

जवाब: दो पैर, इंसान के पास दो पैर ही होते हैं।
 

310

जवाब. AGE
 

410

जवाब: सिक्का

510

जवाब: सर ये अंतर स्टेटस दर्शाता है आपका स्टेट्स ऊंचा है और मेरा बहुत कम। आप नौकरी पेशा हैं इसलिए आप स्टाइल और शौक पूरा करने 2 लाख की घड़ी पहन सकते हैं। मैं अभी छात्र हूं इसलिए मैंने जरूरत के हिसाब से ढाई सौ की घड़ी पहन रखी है। 

610

जवाब: सबसे पहले वहां जाकर जानने की कोशिश करूंगा वो महिला उसकी पत्नी भी है या नहीं? फिर झगड़ा बंद करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

710

जवाब: फास्ट ट्रैक कोर्ट होने चाहिए और जजों की भर्ती ज्यादा करनी चाहिए इस प्रोसेस में भी देरी न करें तो मौजूद जजों पर कम लोड पड़ेगा।

810

जवाब: सर सिविल सर्विसेज एक बेहतरीन करियर के लिए यहां हमें डायरेक्ट सोशल सर्विस का मौका मिलता है, पैसे से ज्यादा मेरे लिए लोगों की सेवा करना जरूरी है। 

910

जवाब: क्योंकि बच्चे की हाइट कम है इसलिए वो ग्राउंड फ्लोर के लिए जीरो बटन ही दबा पा रहा होगा। 

1010

जवाब:  बहुत लोग भूख लगने पर चोरी करने को सही ठहराते हैं लेकिन चोरी करना कानूनन अपराध है ये भूल जाते हैं। ऐसे में कैंडिडेट ने समझदारी से इसका जवाब दिया उसने कहा- सर कोई भी छोटा काम करके अपनी मेहनत से कमाकर एक वक्त का खाना खाया जा सकता है। नौकरी मांगना चोरी करने से तो बेहतर है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos