अगर लाखों में चाहते हैं सैलरी पैकेज तो इन फील्डों में करें काम, हर साल मिलता 15 लाख तक का वेतन

Published : Apr 03, 2022, 02:54 PM ISTUpdated : Apr 03, 2022, 02:56 PM IST

करियर डेस्क. लोग अक्सर अच्छी सैलरी वाली जॉब (highest salary) की तलाश करते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स कई तरह के कोर्स भी करते हैं। प्राइवेट सेक्टर हो या फिर सरकारी कम्पटिशन हर जगह होता है जिस कारण से हर आदमी के अच्छी सैलरी के जॉब का सपना पूरा नहीं हो पता है। ज्यादातर विश्वविद्यालयों में अब प्रोफेशनल्स कोर्स (Professionals Course) की डिमांड रहती है। ऐसा माना जाता है कि प्रोफेशनल्स कोर्स करने के बाद अच्छी पोस्ट और अच्छी सैलरी की जॉब आसानी से मिल जाएगी। हम आपको कुछ ऐसी जॉब बता रहे हैं जिन्हें देश की हाईएस्ट पेड जॉब के नाम से भी जाना जाता है। आइए जानते हैं ऐसी कौन-कौन जॉब हैं जहां कैंडिडेट्स को बहुत अच्छी सैलरी मिलती है।   

PREV
15
अगर लाखों में चाहते हैं सैलरी पैकेज तो इन फील्डों में करें काम, हर साल मिलता 15 लाख तक का वेतन

ब्लॉकचेन इंजीनियर 
इंजीनियरिंग करने वालों की डिमांड हमेशा रहती है। ब्लॉकचेन इंजीनियर का काम मुख्य रूप से ब्लॉकचेन टेक्‍नोलॉजी का प्रयोग करते हुए आर्किटेक्‍च को डवलेप करना होता है। टेक्‍नोलॉजी कंसल्टिंग में इन पदों की हमेशा डिमांड रहती है। भारत में एक ब्लॉकचेन इंजीनियर को हर साल  कम से कम 15 लाख रुपए तक की सैलरी ऑफर की जाती है। 
 

25

सिस्टम एनालिस्ट
साइंस के कारण अब दुनिया आपके स्मार्टफोन और लैपटॉप पर आकर सिमट गई है। इसलिए सिस्टम एनालिस्ट की जरूरत ज्यादातर कंपनियों को होती है। सिस्टम एनालिस्ट को सरल शब्दों में ये कहा जाता है कि ये लोग आईटी फील्ड के स्‍पेशलिस्‍ट होते हैं। सिस्टम एनालिस्ट में कई तरह के काम आते हैं और इनका पैकेज हर साल लगभग 10 से 16 लाख रुपये तक का होता है।

35

डेटा साइंटिस्‍ट (Data scientist)
अक्सर आप डेटा चोरी या डेटा लीक की खबरें सुनते होंगे। डेटा साइंटिस्‍ट, एनालिटिकल स्‍पेशलिस्‍ट होते हैं। इनका काम मुख्य रूप से डेटा को मैनेज करना होता है। डेटा साइंटिस्ट का एक साल का पैकेज कम से कम 15 लाख रुपये तक का होता है। 

45

सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट (Software architect)
सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट, मुख्य रूप के हाई क्वालिटी का डिजाइन तैयार करता है। इसे कोडिंग के आधार पर तैयार किया जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एक सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट को हर साल कम से कम 25 से 30 लाख तक का पैकेज मिलता है। जैसे-जैस आपका एक्सपीरिएंस बढ़ता जाता है पैकेज भी बढ़ता जाता है। 
 

55

क्लाउड आर्किटेक्ट
क्लाउड आर्किटेक्ट का काम मुख्यरूप से किसी भी कंपनी के लिए कंप्यूटिंग की स्ट्रटेजी तैयार करना होता है। इसमें प्लानिंग के साथ-साथ डिजाइनिंग भी शामिल होती है। अगर बात इनके सैलरी की करें तो आपको जानकर हैरानी होगी। क्लाउड ऑर्किटेक्ट को हर साल कम से कम 25 स 30 लाख रुपए तक का पैकेज मिलता है।  

इसे भी पढ़ें- बिना डिग्री के चाहिए 50 हजार तक की सैलरी तो करें ये शॉर्ट टर्म कोर्सेज, मार्केट में रहती है जॉब की डिमांड

इसे भी पढ़ें- JOB ALERT: इंडियन आर्मी में बंपर भर्तियां,केवल ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई, जानें डिटेल्स 

Recommended Stories