वो कौन-सा देश है, जिसके एक-दो नहीं, पूरे 7 नाम हैं? IAS इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल

Published : Mar 11, 2021, 10:00 AM IST

करियर डेस्क: आम तौर पर कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जो लगभग सभी कॉम्पीटिशन एग्जाम्स में पूछे जाते हैं। परन्तु सिविल सर्विसेज जैसे IAS, IPS के इंटरव्यू में कुछ बेहद ही खास सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर नहीं बताए जाए तो आप तुरंत ही रिजेक्ट भी हो सकते हैं। अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप इन सवालों का जवाब देकर जांच सकते हैं कि आप कितने पानी में हैं। कुछ इंटरव्यू में इस तरह के सवाल नजरिया, तर्कशक्ति और कैंडिडेट की पर्सनैलिटी देखने के लिए पूछे जाते हैं। इन सवालों के सटीक जवाब देकर ही कैंडिडेट्स नौकरी हासिल कर पाते हैं।

PREV
18
वो कौन-सा देश है, जिसके एक-दो नहीं, पूरे 7 नाम हैं? IAS इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल

सवाल. किस देश में सोने का ATM मौजूद है?

जवाब: दुबई में

28

सवाल. दही को गर्म किया जाए तो क्या होगा ?

जवाब. दही को गर्म करने पर दही उबलने लगेगा जिससे दही में गांठ पड़ जाएगी और पानी अलग हो जाएगा। गर्म करने पर दही के बैक्टिरिया मर जाएंगे ये इसका स्वाद कच्चे दूध जैसा हो जाएगा।

38

सवाल. कौन सी चीज है जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है?

जवाब. तारीख।
 

48

सवाल. आपकी जेब में पांच चॉकलेट्स हैं दो आपने निकाल लीं तो आपके पास कितनी चॉकलेट्स बचीं?

जवाब.. पांच
 

58

सवाल: किस तेल की लकड़ी सोने से भी ज्यादा महंगी होती है?

जवाब: लाल चंदन।
 

68

सवाल: एक मेज पर एक प्लेट में 2 केले रखे हैं लेकिन खाने वाले तीन लोग हैं तो बिना काटे कैसे खाएंगे?

जवाब: तीनों व्यक्ति एक एक केला खाएंगे क्योंकि एक टेबल और दो प्लेट में केले रखे हैं। सवाल थोड़ा घुमावदार है लेकिन थोड़ा दिमाग लगाकर सवाल सुनेंगे तो समझ आएगा कि एक मेज पर दो प्लेट में केले रखे हैं। मतलब तीन लोगों के लिए तीन केले मौजूद हैं।

78

सवाल. एक औरत को देख राजेश कहता है वह मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है, राजेश का महिला से क्या संबंध है?

जवाब. वह महिला राजेश की बहन है।

88

सवाल. किस देश के 7 नाम हैं?

जवाब. भारत को कभी सोने की चिड़िया भी कहा जाता था इस तरह से कई नाम है लेकिन इसे हम इतिहासिक या अधिकारिक नाम नहीं कह सकते हैं ! भारत को इन 7 मुख्य नामों से जाना जाता है - भारत, इंडिया, हिंदुस्तान, आर्यावर्त, जंबूद्वीप, भारतखण्ड, हिन्द। 

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories