इंटर्नशिप के दौरान अफसरों से हुई मुलाकात
वैसे तो अंकुश ने ग्रेजुएशन की आखरी साल से ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन अपनी इंटर्नशिप के दौरान वे कई अफसरों से मिले। इन अफसरों से मिलकर बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने आईएएस अफसर बनने की ठान ली। ग्रेजुएशन करने के बाद सालाना 19 लाख रुपए के पैकेज वाली नौकरी का ऑफर मिला। बचपन से उन्होंने आर्थिक तंगी देखी थी ऐसे में इतना अच्छा ऑफर छोड़ने का फैसला मुश्किल था, लेकिन यूपीएससी के लिए उन्होंने यह मुश्किल फैसला भी ले लिया।