करियर डेस्क. Success Story: सिविल सेवा को लेकर सिर्फ गांव-देहात के बच्चों में ही नहीं हाई सोसायटी के बच्चों में भी बराबर जोश देखने के मिलता है। इसी वजह से कई बार ब्यूरोक्रेट्स के बच्चे भी सिविल सेवा ज्वाइन करते हैं तो लाखों पैकेज की नौकरी छोड़ लोग इस क्षेत्र में आना चुनते हैं। अफसर बन लोगों की सेवा करना और पावर पाना लोगों का सपबना होता है। ऐसे ही आज आपको यूपीएससी परीक्षा पास करके आईएएस बनने वाले अंकुश कोठारी (IAS Ankush Kothari) की कहानी बताएंगे, जो सभी के लिए प्रेरणादायक है। अंकुश का यूपीएससी का तक का सफर काफी संघर्ष भरा रहा। आईआईटी से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्हें 19 लाख रुपए सालाना पैकेज वाली नौकरी का ऑफर मिला लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. इसके पीछे वजह आईएएस बनने का सपना था। Success Story में आइए जानते हैं उनके अफसर बनने का संघर्ष-