करियर डेस्क. बहुत से बच्चों का सपना शुरू से ही ज्यूडिशरी सर्विसेज में जाने का होता है। वह न्यायिक सेवा के कार्यों व रुतबे से काफी प्रभावित होते हैं। लॉ करने के बाद उनके सामने चुनौती आती है PCS-J की परीक्षा क्रैक करने की। ये परीक्षा लॉ के ही सिलेबस पर आधारित होती है। इसमें लॉ से ही रिलेटेड सवाल रहते हैं। लेकिन इस परीक्षा का इंटरव्यू आसान नही होता है। बहुत से कैंडीडेट्स पहले ही नर्वस हो जाते हैं कि आखिर वह इंटरव्यू कैसे क्रैक करेंगे। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ज्यूडिशरी सर्विसेज में जाने की तमन्ना रखने वाले छात्रों के लिए Asianet News Hindi एक ऐसी ही काम की खबर लाया है। जी हां हमने साल 2017-18 में इस परीक्षा को पास कर अपना परचम लहराने वाले कैंडीडेट्स से उनके इंटरव्यू के बारे में बात की। उन्होंने हमे बताया कि इंटरव्यू में कैसे सवाल पूंछे जाते हैं।