8. अंग्रेजी सीरियल्स और फिल्में देखें
अगर आप टीवी देखते है तो उस पर भी आप इंग्लिश सीखने के लिए हॉलीवुड की मूवी देख सकते है। इंग्लिश में कई न्यूज़ चैनल भी प्रसारित होते है आप उन्हें भी देख सकते है। इंग्लिश मूवी देखते समय आप उसके Subtitle के सहारे समझ सकते है इससे आपकी इंग्लिश सुनने की क्षमता भी बढेगी।
ऐसा हो सकता है कि अंग्रेजी सीरियल्स और फिल्में समझने में शुरुआत में आपको दिक्कतें आएं, मगर धीरे-धीरे आप सिर्फ और सिर्फ फायदे में होंगे। दोस्तों आप अपनी दैनिक चीजों के इस्तेमाल से भी इंग्लिश बोलना पढ़ना सीख सकते है, जैसे- आप सुबह उठते से जो भी अख़बार पढ़ते है उसकी जगह आप अंग्रेजी अख़बार या कोई सी इंग्लिश मैगज़ीन भी पढ़ सकते है