अगर पति कहे कि आपको 4 बच्चे पैदा करना है तो क्या करेंगी? PCS-J इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे सवाल

करियर डेस्क.  बहुत से बच्चों का सपना शुरू से ही ज्यूडिशरी सर्विसेज में जाने का होता है। वह न्यायिक सेवा के कार्यों व रुतबे से काफी प्रभावित होते हैं। लॉ करने के बाद उनके सामने चुनौती आती है PCS-J की परीक्षा क्रैक करने की।  ये परीक्षा लॉ के ही सिलेबस पर आधारित होती है। इसमें लॉ से ही रिलेटेड सवाल रहते हैं। लेकिन इस परीक्षा का इंटरव्यू आसान नही होता है। बहुत से कैंडीडेट्स पहले ही नर्वस हो जाते हैं कि आखिर वह इंटरव्यू कैसे क्रैक करेंगे। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ज्यूडिशरी सर्विसेज में जाने की तमन्ना रखने वाले छात्रों के लिए Asianet News Hindi एक ऐसी ही काम की खबर लाया है। जी हां हमने साल 2017-18 में इस परीक्षा को पास कर अपना परचम लहराने वाले कैंडीडेट्स से उनके इंटरव्यू के बारे में बात की। उन्होंने हमे बताया कि इंटरव्यू में कैसे सवाल पूंछे जाते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 7, 2020 11:37 AM IST / Updated: May 07 2020, 05:36 PM IST
17
अगर पति कहे कि आपको 4 बच्चे पैदा करना है तो क्या करेंगी? PCS-J इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे सवाल

सवाल- अगर पति आप से ये कहे कि 4 बच्चे पैदा करने हैं तो क्या करेंगी ?

जवाब- पहले उन्हें समझाउंगी कि ये ठीक नहीं है। फिर भी अगर वो नहीं माने तो मैं राइट टू रिजेक्ट अधिकार से उन्हें ना बोल दूंगी।
 

27

सवाल- भीख मांगने वाली बच्ची को कोई उठा ले जाए और उससे दूसरी जगह भीख मंगवाए तो क्या ये किडनैपिंग होगी?

जवाब- अगर वह लॉ फुल गार्जियनशिप में है तब किडनैपिंग का केस होगा . अगर लॉ फुल गार्जियनशिप में नही है तो एबीडेकसन का केस होगा।
 

37

सवाल- अगर आप छत पर हों और कोई नीचे से सीढ़ी हटा दे। इसके आलावा नीचे उतरने का और कोई रास्ता न हो, तो क्या कोई केस होगा?


जवाब- रॉन्गफुल कन्साइन्मेंट के तहत केस दर्ज करवाया जाएगा।
 

47

सवाल- 30 साल की महिला और पुरुष 7 साल से लिव इन में थे। अचानक पुरुष ने शादी से मना किया, तो महिला ने रेप का मुकदमा लिखा दिया। पुरुष बेल के लिए अप्‍लाई करता है, तो क्‍या आप बेल देंगे ?

जवाब - हां मैं बेल दूंगा। ऐसा इसलिए क्‍योंकि दोनों 7 साल से कमिटेड हैं। इस दौरान दोनों नजदीक आए होंगे और पिछले 7 सालों में महिला ने विरोध नहीं किया। अब मुकदमा दर्ज करवाया है।

57

सवाल- लडका किसी लडके को प्रपोज करता है और वह लडकी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने पहुंचती है तो क्या ये अपराध है?


जवाब- नहीं सर। आईपीसी के किसी सेक्‍शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं लिखा गया है। यह विधिक भाषा में अपराध नहीं है।

67

सवाल- मान लीजिए, आपके पति की भी सरकारी जॉब है, लेकिन आपसे बहुत दूर पोस्टेड हैं। वो आपसे नौकरी छोड़ने को कहें, क्या करेंगी?


जवाब- मेरे लिए परिवार के लोग भी इंपॉर्टेंट हैं। मैं उन्हें साथ लेकर चलना चाहती हूं। अगर मेरे हस्बैंड ऐसा कहते हैं तो मैं उन्हें समझाऊंगी। हो सकता है, वो पहली बार में ना मानें। लेकिन मैं कोशि‍श करती रहूंगी। मुझे विश्वास है कि वो जरूर समझेंगे।

77

सवाल- अगर आप मजिस्ट्रेट बन जाते हैं और आपके पड़ोसी आपका घर ढहाने की कोशिश करते हैं तो आप क्या करेंगे?


जवाब - सबसे पहले पुलिस को सूचित करूंगा। भारत का सिटीजन होने के नाते ये मेरा पहला कर्तव्य है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos