करियर डेस्क. जनरल नॉलेज (general knowledge) किसी भी तरह के कम्पटीशन एग्जाम के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है। कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स अपने सिलेबस के साथ-साथ करंट अफेयर्स के जुड़े सवालों के बारे में तैयारी करते हैं क्योंकि रिटेन एग्जाम (written exam) और इंटरव्यू (interview qusetion) में जरनल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं। कभी-कभी ये सवाल मजेदार होते हैं तो कभी-कभी टफ। लेकिन इंटरव्यू निकालने के लिए छात्रों को इनकी जानकारी होना जरूरी है। हम आपको कुछ ऐसे ही सवाल बता रहे हैं जो आपकी जानकारी बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं जनरल नॉलेज से जु़ड़े सवाल और उनके जवाब।