पुलिस स्टेशन में पिता के साथ बदतमीजी देख बेटे ने खाई कसम पुलिसवाला ही बनूंगा, ऐसे बना IPS अफसर

कानपुर. भारत में अंग्रेजी बोलना या सीखना काफी हद तक बुद्धिमानी का मीटर माना जाता है। गांव में तो अंग्रेजी बोलने वाले को बी पढ़ा लिखा  समझा जाता है। अंग्रेजी न बोल पाना कई बार हिंदी मीडियम बच्चों के लिए एक बड़ी समस्या बन जाता है। वे पिछड़े और बुद्धू समझे जाते हैं। ऐसे ही कमजोर अंग्रेजी की वजह से एक छात्र को कानपुर कॉलेज में एडमिशन नहीं दिया गया पर उन्होंने इसे एक सबक के तौर पर लेकर इतनी मेहनत और लगन से पढ़ाई की और देश के बड़े अधिकारी के पद पर कब्जा जमाया। उन्होंने न सिर्फ यूपीएससी का एग्जाम क्लियर किया बल्कि भारतीय पुलिस में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बन कई पुरस्कार भी जीते। आइए जानते हैं इनके संघर्ष की अनुसनी दास्तान।

Asianet News Hindi | Published : Feb 3, 2020 12:40 PM / Updated: Feb 03 2020, 12:44 PM IST
112
पुलिस स्टेशन में पिता के साथ बदतमीजी देख बेटे ने खाई कसम पुलिसवाला ही बनूंगा, ऐसे बना IPS अफसर
ये कहानी है उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव के रहने वाले नवनीत सिकेरा की। नवनीत ऐसे गांव से हैं जहां बिजली नहीं थी, स्कूल नहीं थे लेकिन उनमें पढ़ने और कुछ करने का जज्बा था। उन्होंने बारहवीं से तक हिंदी मीडियम से पढ़ाई की और दिल्ली में बीएससी करने के लिए एडमिशन लेने पहुंच गए जहां हंसराज कॉलेज में उन्हें हिंदी मीडियम से होने के कारण धक्के देकर बाहर निकाल दिया।
212
उन्होंने बारहवीं से तक हिंदी मीडियम से पढ़ाई की और दिल्ली में बीएससी करने के लिए एडमिशन लेने पहुंच गए जहां हंसराज कॉलेज में उन्हें हिंदी मीडियम से होने के कारण धक्के देकर बाहर निकाल दिया।
312
देश में पुलिस महकमें सबसे काबिल और जांबाज पुलिसवाले नवनीत के लिए एक वो वक्त भी था जब उन्हें अंग्रेजी ना आने की वजह से कॉलेज का फॉर्म नहीं मिला था।
412
लेकिन कहते हैं ना अगर किसी काम को करने का जोश और जुनून हो तो हिंदी या अंग्रेजी क्या कोई भी नहीं रोक सकता।
512
नवनीत को कॉलेज का फार्म ना मिलने पर उन्होंने खुद से किताबें खरीद कर पढ़ाई की और अपनी मेहनत-लगन से एक ही बार में आईआईटी और GMAT जैसा एग्जाम क्रैक कर दिखाया।
612
नवनीत ने ये सफलता किसी के दम पर नहीं अपनी मेहनत और लगन से हासिल की।
712
नवनीत एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपने दम पर आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग पूरी की।
812
नवनीत ने अपने सपने को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत की हैं। उसी का नतीजा है कि आज वो एक सफल आईपीएस ऑफिसर हैं।
912
नवनीत ने अपने दम पर IIT रुड़की से इंजीनियरिंग पूरी की थी। उन्होंने बिना किसी कोचिंग के पहली बार में ही सिविल सर्विसेज का एग्जाम क्लियर किया था।
1012
नवनीत सिकेरा ने आईपीएस बनने की तब ठानी जब एक पुलिसवाले ने उनके पिता के साथ बुरा व्यवहार किया था। उसी दिन उन्होंने ठान लिया था कि वह अब पुलिस में ही जाएंगे।
1112
नवनीत सिकेरा ने बिना कोचिंग के पहली बार में ही सिविल एग्जाम पास किया था। वो पहली बार में ही एएसपी बन गए थे। वो उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से भी जाने जाते हैं क्योंकि वे अब तक 56 एनकाउंटर कर चुके हैं।
1212
इसलिए जरूरी नहीं कि सफलता पाने के लिए अंग्रेजी आना हो लेकिन सक्सेस के लिए मेहनत और परिश्रम करना बहुत जरूरी है। हालांकि सिकेरा कहते हैं कि जिंदगी में सफल होने के लिए जोश होना जरूरी है टैलेंट वाले भी नकारा हो जाते हैं। काम के लिए लगन न हो तो बिना जोश के अपने टैलेंट को लोग बर्बाद करते हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos