करियर डेस्क. UPSC CSE Prelims 2021 Preparation Tips: यूपीएससी दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा में सफल होना, देश के करोड़ों युवाओं का सपना होता है। इसी महीने 10 फरवरी को UPSC सिविल सेवा प्रीलिम्स 2021 (UPSC CSE Prelims 2021) का नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। ऐसे में जो कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वो इसकी तैयारी शुरू कर दें। प्रारंभिक परीक्षा 27 जून को होनी है। यहां हम आपको UPSC परीक्षा की तैयारी के लिए जबरदस्त टिप्स बता रहे हैं, ये टिप्स यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2012 के टॉपर ने साझा किए हैं। 138वां रैंक हासिल करने वाले आईपीएस अधिकारी आकाश तोमर (IPS Akash Tomar) ने कैंडिडेट्स की मदद करने कुछ जरूरी बातें सेयर कीं-