जवाब. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सभी संख्या बताती हैं कि डिब्बे का निर्माण कब हुआ। ट्रेन के डिब्बे पर लिखे हुए यह नंबर 4 से 6 अंकों के होते हैं, इन नम्बरों के द्वारा ही यह जानकारी मिलती है कि आखिर रेल का यह डिब्बा कौन सी श्रेणी का है और वह रेल का डिब्बा आखिर किस रेलवे जोन के तहत आता है। ट्रेन के डिब्बे के बाहर लिखी संख्या के 2 शुरुआती अंक यह दर्शाते हैं कि ट्रेन का डिब्बा आखिर किस साल में बनाया गया था।
उदाहरण के लिए अगर किसी ट्रेन के डिब्बे पर 8439 लिखा हुआ है तो इसका मतलब है कि उस ट्रेन के डिब्बे को 1984 में बनाया गया था। वहीं अगर किसी डिब्बे के ऊपर संख्या 04052 लिखी हो तो इसका मतलब है कि उस डिब्बे का निर्माण साल 2004 में किया गया था।