आप अपनी असिस्टेंट किसे बनाएंगे मेल या फीमेल कैंडिडेट्स, UPSC Interview में कैंडिडेट्स ने दिए शानदार जवाब

Published : Jul 23, 2021, 07:52 PM IST

करियर डेस्क. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) देश में कई तरह की परीक्षाओं को आयोजित करता है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा UPSC की सिविल सर्विस की परीक्षा की होती है। इनमें सबसे अधिक क्रेज IAS बनने का होता है। IAS बनना इतना आसान भी नहीं है। क्योंकि इसके एग्जाम तीन स्टेप में होते हैं। तीनों स्टेप क्लियर करने वाला कैंडिडेट्स ही UPSC को क्लियर करता है। इंटरव्यू (UPSC Interview) में कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। जो कोर्स के बाहर के भी होते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब।

PREV
17
आप अपनी असिस्टेंट किसे बनाएंगे मेल या फीमेल कैंडिडेट्स, UPSC Interview में कैंडिडेट्स ने दिए शानदार जवाब

सवाल- कैप्टन धोनी जैसे होनी चाहिए या फिर विराट कोहली जैसा होना चाहिए?
जवाब- कप्तान के रूप में धोनी जैसा खिलाड़ी होना चाहिए। विराट कोहली बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन कप्तान के रूप में परफेक्ट नहीं हैं।

27

सवाल- क्रिकेट ओलंपिक में क्यों नहीं है, चाइना में क्यों फेमस नहीं है?
जवाब- पहली बात तो क्रिकेट का खेल ज्यादा टाइम लेने वाला खेल हैं। दूसरा, अंग्रेज जहां लंबे समय तक रहे हैं वहां क्रिकेट एक पसंदीदा खेल है।

37

सवाल- अगर आपको अपनी असिस्टेंट का चुनाव करना हो तो किसे चुनेंगे मेल या फीमेल?
जवाब- कैंडिडेट्स ने कहा अगर दोनों कैंडिडेट के गुण समान हैं तो मैं फीमेल को सिलेक्ट करूंगा। इसके पीछे की मुख्य वजह है महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना।

47

सवाल-  भूगोल पढ़ना क्यों जरूरी है?
जवाब- जहां हम रहते हैं उसके बारे में जानना, हमारे पास क्या-क्या संसाधन है। भूगोल के सहारे ही हम जान पाते हैं कि कौन सी जगह कहां पर है।

57

सवाल- अगर आपके बड़े भाई पैसे लेकर किसी ठेकेदार का काम करवा दें तो क्या करेंगे?
जवाब- मैं अपने भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दूंगा उसके बाद जो उचित सजा होगी उसे दी जाएगी।

67

सवाल- अगर रेल की पटरियों पर करंट लगा दें तो क्या होगा?
जवाब- करंट ज्यादा दूर तक नहीं फैलेगा क्योंकि पटरियों जमीन से कनेक्ट होती हैं, Earthing system के कारण करंट ज्यादा दूर तक नहीं फैल पाएगा।

77

सवाल-  Here और There में क्या फर्क है?
जवाब- आमतौर पर लोग इस सवाल में दोनों शब्द के हिंदी अर्थ बताने लगते हैं। Here और There में “T” का फर्क है।

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories