करियर डेस्क. UPSC Prelims Tips/ UPSC Success Tips via IAS Topper Anupama Anjali: दोस्तों यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2020 (UPSC Prelims 2020) 4 अक्टूबर को होनी है। इस परीक्षा के लिए आपको पास सिर्फ 1 महीने का कम वक्त बचा है। आखिरी समय में रिवीजन चालू रखें और मन से कुछ डर और भ्रम को पूरी तरह निकाल दें। अफसर बनने के प्रेशर में कैंडिडेट्स कई बार टूट जाते हैं। फेल होने का डर भी सताता है। ऐसे में हम आपके लिए एक जाबांज अफसर के जादुई टिप्स लेकर आए हैं। साल 2018 की टॉपर अनुपमा अंजली मानती हैं कि यह परीक्षा कड़ी मेहनत तो मांगती ही है साथ ही इमोशनल लेवल पर भी एक रोलर कोस्टर राइड साबित होती है। प्रिपरेशन के सालों को काटना आसान नहीं होता खासकर बिना डिप्रेस हुए। पर इस जर्नी की खास बात यह है कि आप कुछ बनो न बनो पर तैयारी के अंत में एक इंसान के तौर पर इतना इंप्रूव कर चुके होते हो कि यह सौदा किसी भी सूरत में घाटे का सौदा साबित नहीं होता। आज यूपीएससी के इस सफर में कैसे खुद को इमोशनली और मेंटली स्ट्रांग रखें यह जानते हैं अनुपमा अंजली से-