करियर डेस्क. UPSC Success Tips by IAS Lavish Ordia/ IAS Success Story: दोस्तों, अक्टूबर में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Service exam 2020) संपन्न हो गई। इस परीक्षा को पास करने के लिए कैंडिडेट्स को सिर्फ किताबों को नहीं चाटना होता बल्कि खुद को भूत-भविष्य और वर्तमान में बराबर रखना होता है। जितना आपको इतिहास याद होना चाहिए उतना ही वर्तमान भी और भविष्य के लिए दूरदर्शी भी। अफसर बनने में लोगों को कई साल लग जाते हैं क्योंकि UPSC पास करना ही अग्निपरीक्षा जैसा है। पर कुछ लोग सही स्ट्रेटजी अपनाकर पहली बार में इसे क्रैक कर जाते हैं। ऐसे ही एक अफसर की कहानी हम आपके लिए लेकर आए हैं। ये हैं साल 2019 के टॉपर लविश जो उदयपुर के रहने वाले हैं। उनकी शुरुआती शिक्षा भी यहीं हुई। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी सीएसई परीक्षा न केवल पास की बल्कि 18वीं रैंक लाकर टॉप ट्वंटी की सूची में भी शामिल हुए। कैसे पाई लविश ने यह सफलता, क्या स्ट्रेटजी अपनाकर उन्होंने पहले प्रयास में एग्जाम पास किया, आइये जानते हैं-