पढ़े हुए को लिख पाना जरूरी है –
लविश कहते हैं कि पढ़ते तो सब हैं लेकिन जो पढ़ा है उसे कितने अच्छे से लिख पा रहे हैं, यह आवश्यक है। इसके लिए जरूरी है आंसर राइटिंग प्रैक्टिस। पढ़ाई करने के बाद जमकर आंसर्स लिखें और खूब मॉक टेस्ट दें। हालांकि ऐसा प्री की तैयारी हो जाने के बाद ही करें। वरना जब तक फैक्ट्स याद नहीं होंगे तब तक मेन्स के आंसर्स में लिखेंगे क्या और उन्हें चेक किससे कराएंगे। इसलिए प्री की तैयारी के बाद मेन्स के आंसर लिखें।