सवाल- सियाचिन पर हमें क्या करना चाहिए?
जवाब- सियाचिन पर हम आधारभूत सुविधाएं विकसित कर रहे हैं। हमें और ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना चाहिए। जिस तरह चाइना ने अपने बॉर्डर के एलांग बहुत ही अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया है। उसकी वजह से वहां थोड़ा बैलेंस चाइना के टिल्ट में जा रहा है। उसको भी काउंटर बैलेंस करने के लिए हमें भी अपना रोड जिस तरह से हम बना रहे हैं और भी विकसित करना चाहिए। सियाचिन पर हमारा कंट्रोल और भी ज्यादा अहम है क्योंकि वह क्षेत्र इस तरह का है कि वहां पर चाइना और पाकिस्तान एक साथ मिल सकते हैं। इसलिए यह जो एरिया स्ट्रेटेजिक महत्व का है इंडिया के लिए, वहां पर हमारा प्रभाव जरूरी है। एलओसी पर चाइना के साथ हमारी जो बातचीत चल रही है। वह चलनी चाहिए फ्रिक्शन प्वाइंट कम हो। इसके बावजूद हमें भी वहां पर स्ट्रेन्थ बढ़ानी चाहिए।