करियर डेस्क. UPSC का इंटरव्यू राउंड हो या फिर किसी अन्य एग्जाम का कैडिडेट्स के लए इंटरव्यू काफी टफ होता है। UPSC एग्जाम का इंटरव्यू काफी अहम होता है और मुश्किल भी माना जाता है। यहां सवाल पूछने वाले बोर्ड मेंबर कैंडिडेट्स से ऐसे सवाल पूछते हैं कि उनके पसीने छूट जाते हैं लेकिन सही जवाब देकर अधिकारियों के दिल जीतने वाले ही अफसर बन पाते हैं। कई बार इंटरव्यू बोर्ड में बैठे आईएएस आधिकारी (UPSC Interview Board) कैंडिडेट्स की हाजिर जवाबी और IQ को चेक करने के लिए ट्रिकी सवाल (Tricky Questions) भी सवाल पूछते हैं। यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को हम मॉक टेस्ट के सहारे बता रहे हैं कि सिविल सर्विस इंटरव्यू में कैसे-कैसे ट्रिकी सवाल (Tricky Questions) पूछे जाते हैं।