क्या होता है काम
प्रोडक्ट मैनेजर का काम प्रोडक्ट प्लानिंग, रिसर्च, क्रिएशन, डिजाइनिंग, मैन्युफेक्चरिंग, पैकेजिंग, लेवलिंग सेल्स और मार्केटटिंग संबंधी प्रक्रियाओं को देखना होता है। इनका मुख्य काम होता है किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को मार्केट में बनाए रखने के लिए या नए प्रोडेक्ट के लिए होता है।
इसे भी पढ़ें- Upsc Interview: दूसरा जन्म आप किस रूप में लेंगी? कैंडिडेट ने बताया क्यों बनना है उसे महिला