घूमने के शौक की वजह से छोड़ दी अफसर वाली नौकरी, खोल लिया अपना यूट्यूब चैनल अब कमाता है लाखों

नई दिल्ली. आज समय में नौकरी की मारामारी देख कोई भी शख्स काम छोड़ घर नहीं बैठना चाहेगा। लोग सरकारी और प्राइवेट नौकरी के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। पर बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कुछ अलग करने की सोच के साथ अच्छी-खासी नौकरी छोड़ दीं। ऐसे लोगों को भले उस समय लोगों ने बेवकूफ समझा हो लेकिन आज वो अच्छा नाम और पैसा कमा रहे हैं। इस लिस्ट में एक अफसर का भी नाम शामिल हैं जो आज एक सक्सेजफुल यूट्यूबर हैं। इनका नाम है वरुण वागीश जिनकी सफलता की कहानी बहुत लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2020 8:47 AM IST / Updated: Mar 22 2020, 02:20 PM IST
18
घूमने के शौक की वजह से छोड़ दी अफसर वाली नौकरी, खोल लिया अपना यूट्यूब चैनल अब कमाता है लाखों
वरूण ने आईआईएमसी नई दिल्ली से पढ़ाई की थी। वो जर्नलिज्म से अपने करियर की शुरुआत करके अच्छा खासी नौकरी कर रहे थे। उन्होंने मास कम्युनिकेशन में एमफिल और पीएचडी भी की। इसके बाद एक पत्रकारिता संस्थान में पढ़ाया। यूपीएससी से रिकमेंड होने के बाद सरकार में उनका नया करियर शुरू हुआ। कई सरकारी संस्थानों में कार्यरत रहे, जिसमें दिल्ली के उप राज्यपाल समेत दिल्ली व केन्द्र सरकार के मंत्रियों के सूचना अधिकारी रहे।
28
पर वरूण को कुछ अलग करना था। इसकी वजह बना उनका घूमने यानि ट्रैवल करने का शौक। 2017 में उन्होंने इसी शौक के चलते अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया और लोगों को ट्रैवल की जानकारी देने लगे। वो जल्दी ही ट्रैवल ब्लॉगर के रूप में फेमस हो गए।
38
वरुण 1 मिलियन (दस लाख) सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार कर पहले भारतीय ट्रैवल यूट्यूबर बन गए। यूट्यूब पर उनके लोकप्रिय चैनल 'माउंटेन ट्रेकर' ने फरवरी में दस लाख लोगों ने सब्सक्राइब किया। 13 मार्च को यूट्यूब ने उन्हें 'गोल्डन प्ले बटन' भेजकर इसकी आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि कर दी।
48
अब तक भारत में एक मिलियन सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा छूने वाले यूट्यूब चैनल न्यूज़, कॉमिडी, फैशन और लाइफस्टाइल से संबंधित थे, लेकिन 'माउंटेन ट्रेकर' हिन्दी में बना पहला ऐसा चैनल है जो पूरी तरह से पर्यटन के बारे में है।
58
चैनल को मिले दर्शकों के फीडबैक के मुताबिक इसकी वीडियो सिरीज परिवार के साथ बैठकर देखी जा सकती हैं। कम बजट में देश-विदेश की यात्रा कैसी की जा सकती है, यह इस चैनल पर विशेष तौर पर बताया जाता है। चैनल के होस्ट वरुण वागीश बताते हैं कि इस चैनल को शुरू करने की सबसे बड़ी वजह थी अपने देश के लोगों को उनकी भाषा में बताना कि घूमने के लिए बहुत ज्यादा पैसा खर्च करने के जरूरत नहीं है।
68
चैनल की सबसे लोकप्रिय ट्रैवल सिरीज में थाईलैंड और मलेशिया सिरीज हैं। वरुण ने थाईलैंड की यात्रा महज 6000 रुपये और मलेशिया की महज 3000 रुपये में की थी। चैनल के एक शुरुआती वीडियो में वरुण ने बताया है कि कैसे उन्होंने 10 हजार रुपये से भी कम बजट में 15 दिन तक यूरोप में तीन देशों की सैर की थी।
78
वरुण अब तक रूस, अमेरिका, कैनडा, थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, ईजिप्ट, मॉरीशस, तुर्की, जॉर्जिया, इटली, चेक रिपब्लिक, ऑस्ट्रिया, स्लोवाकिया, क़ज़ाकस्तान, किर्गिज्स्तान, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों के लिए ट्रैवल सिरीज़ बना चुके हैं।
88
अपनी विदेश यात्राओं से पहले वरुण अपने देश के लगभग सभी राज्यों की यात्रा कर चुके हैं। देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की ओर से उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। 15 साल नौकरी करने के बाद फिलहाल वरुण फुल टाइम ट्रैवल यूट्यूबर बन चुके हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos