करियर डेस्क. IPS officer Aparna Kumar: रविवार को उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से तबाही मच गई। इस आपदा ने वादियों से भरी घाटी को तहस-नहस कर दिया। अब तक 150 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं सैकड़ों लोग लापता हैं। यहां ITBP के जवान रेस्क्यू में जुटे और इस टीम को लीड कर रही हैं IPS ऑफिसर अपर्णा कुमार। सरकार ने उत्तराखंड में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान IPS अपर्णा कुमार को सौंप दी है। अपर्णा ITBP की DIG हैं। वो एक तेड-तर्रार ऑफिसर होने के अलावा पर्वतारोही भी हैं। उनके नाम कई ऐसे रिकॉर्ड्स दर्ज हैं कि लोग सुनकर दंग रह जाते हैं। दुनिया की कोई ऐसी सबसे उंची पहाड़ी चोटी नहीं बची जहां ऑफिसर अपर्णा के कदमों के निशान न हो। आइए जानते हैं उनकी लाइफ, करियर से जुड़ी दिलचस्प बातें-