बंदूकों के साए में गुजरी जिंदगी पर कभी नहीं हारी हिम्मत, ये हैं कश्मीर की पहली मुस्लिम IPS

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में हालात किसी से छिपे नहीं है। यहां आम लोगों की जिंदगी बदहाल हैं, कभी भी कर्फ्यू लग जाता है और अधिकतर क्षेत्रों में आर्मी के जवान तैनात रहते हैं। इंटरनेट डाउन होने की समस्या यहां आम है। समाज भी काफी हद तक रूढ़िवादी है ऐसे में महिला की शिक्षा पर इसका खास असर पड़ता है। पर मुश्किलों को पार कर और समाज के ढकोसलों को मुंह चिढ़ा महिलाएं इतिहास रच देती हैं। ऐसी ही एक लड़की है रूवैदा सलाम जिन्हें जम्मू कश्मीर की पहली महिला IPS अफसर का गौरव हासिल है। रूवैदा सलाम का बचपन बंदूकों के साये में गुजरा है लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत कर पढ़ाई की और IPS बनकर दिखाया। इस महिला दिवस 2020 पर हम आपको कश्मीर की लाखों लड़कियों की प्रेरणा रूवैदा के संघर्ष की कहानी सुना रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 4, 2020 12:44 PM / Updated: Mar 04 2020, 01:02 PM IST
110
बंदूकों के साए में गुजरी जिंदगी पर कभी नहीं हारी हिम्मत, ये हैं कश्मीर की पहली मुस्लिम IPS
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा की रहने वाली रुवैदा के पिता सलामुद्दीन बजद दूरदर्शन केंद्र के उपनिदेशक रह चुके हैं , वो अभी इस पद से सेवानिवृत्त हो चुके है। उनकी मां एक टीचर हैं और स्कूल की हेडमास्टर हैं। रूवैदा को एक अच्छा पारिवारिक माहौल मिला है।
210
उनके पिता ने उनपर हमेशा भरोसा किया और आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया। उनके पिता हमेशा पढ़ने, आगे बढ़ने और सिविल सर्विस में जाने को उन्हें कहते थे। इस बात को रूवैदा ने गंभीरता से लिया। पिता को सपोर्ट उनको मिला तो उन्होंने डॉक्टरी की पढ़ाई की।
310
रुवैदा सलाम वो पहली लड़की है जिन्होंने 27 साल की उम्र में ही पहले MBBS कर लिया था। वो साल 2004 में डॉक्टर बन गईं और लोगों का इलाज करके सेवा करने लगीं। रुवैदा ने 2009 में ही अपनी मेडिकल की पढाई शुरू की, उन्होंने श्रीनगर के सरकारी कॉलेज से मेडिकल की पढाई पूरी की। रुवैदा ने जब MBBS की परीक्षा पास की तभी उनके घरवालों की तरफ से उनपर शादी के लिए दबाव आने लगे। रिश्तेदारों ने उन्हें काफी ताने मारे कि लड़की को इतना मत पढ़ाओं, शादी कर दो।
410
इन सब के बावजूद उन्हें पिता को सपोर्ट मिला और उन्होंने एक आम लड़की की तरह शादी कर घर बसाने के बजाय लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए आवेदन किया। उन्होंने बताया कि आतंकी गतिविधियों से बचाव के लिए वो जम्मू के कुपवाड़ा से श्रीनगर रहने आये थे। रुवैदा पढ़ाई के दौरान कई मुश्किलों से गुजरना पड़ा। रुवेदा कहती हैं कि "राजनीति के चलते कश्मीर करीब 20 साल पिछड़ गया है।"
510
उन्होंने मीडिया को बताया कि, "कश्मीर में रहने के दौरान पढ़ाई काफी प्रभावित हुई। दूसरे राज्यों में लोगों को जो चीजें बहुत आसानी से मिल जाती हैं, कश्मीर में रहते हुए हमें उन्हीं चीज के लिए तरसना पड़ता है।""मेरी पूरी पढ़ाई मिलिटेंसी के दौरान हुई। कभी हड़ताल, कभी बिजली कटौती, कभी इंटरनेट नहीं, कभी बर्फ, ऐसे में पढ़ाई जारी रखना अपने आप में एक बहुत बड़ी चुनौती होती थी।"
610
कुपवाड़ा में आतंकी माहौल रहता था। मेरा बचपन खून-खराबे से भरा था। "90 के दशक में तो हालात इतने खराब थे कि एक साल तक मेरा स्कूल बंद रहा।" "दूसरे राज्यों में लोगों को जहां मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने में साढ़े चार साल लगते हैं वहीं मुझे कश्मीर में मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने में छह साल का समय लगा।"
710
पर कश्मीर में समस्याएं चाहे जितनी भी गंभीर क्यों ना हों वहां कि लड़कियां आगे बढ़कर पढ़-लिख रही हैं और मुकाम हासिल कर रही हैं। ऐसे ही साल 2009 में रूवैदा ने कश्मीर एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (KAS) की परीक्षा पास की।
810
इसके बाद साल 2013 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास करके इतिहास रच दिया। इसमें 398 पोस्ट के होने पर उन्होंने 25 वी रैंक हासिल की थी। रूवैदा ने पुलिस में जाना चुना और इस तरह वो कश्मीर की पहली महिला है जिन्होंने सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की है। साथ ही पहली IPS अफसर भी हैं।
910
रुवैदा फिलहाल तमिलनाडु में तैनात हैं। उनके काम के लिए कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है। लॉ एंड ऑर्डर को बिगड़ने नहीं देना ही उनकी प्राथमिकता है। उनकी प्रयासों और सफलताओ ने कई युवाओ को प्रेरणा दी है।
1010
लेकिन ये सफलताएं उनके लिए पहली और आखिरी नहीं है, बल्कि वो अपने बुलंद हौसलों पर आज भी खड़ी हैं। रूवैदा कश्मीर में लड़कियों को सिविल सर्विस के लिए मोटिवेट करती हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos