23 अप्रैल को क्यों मनाया जाता है
23 अप्रैल को वर्ल्ड बुक डे के इसलिए मनाया जाता है कि दुनिया के कई प्रमुख लेखकों का जन्म या फिर उनकी मृत्यु 23 अप्रैल को ही हुई थी। उन्हीं की याद में इस दिन को वर्ल्ड बुक डे के रूप में मनाया जाने लगा था। विलियम शेक्सपियर का निधन भी 23 अप्रैल को हुआ था जबकि मैनुएल मेजिया वल्लेजो का जन्म 23 अप्रैल को हुआ था।