बिल क्लिंटन ने दी थी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
आरती प्रभाकर जानी-मानी भौतिक विज्ञानी हैं। साल 1993 में जब बिल क्लिंटन अमेरिका के राष्ट्रपति थे, तब उन्होंने प्रभाकर को राष्ट्रीय मानक और प्रौद्योगिकी संस्थान (NIST) का नेतृत्व करने के लिए चुना था। NIST का नेतृत्व करने के दो दशक बाद बराक ओबामा यूएस प्रेसीडेंट बने और उन्होंने आरती प्रभाकर को डिफेंस एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी (DARPA) की जिम्मेदारी सौंपी।