कौन बनेगा करोड़पति में पूछे जाते हैं ऐसे GK के सवाल, सही जवाब देने पर मिलता है लाखों रुपया-पैसा

नई दिल्ली. दोस्तों अगर आप क्विज खेलकर पैसा जीतने वाले शौक रखते हैं तो सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का शो Kaun Banega Crorepati 2020 भी जरूर देखते होंगे। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 (Kaun Banega Crorepati 12th Season) एक बार फिर नए कलेवर और तेवर के साथ सोनी टीवी पर आने वाला है। इस शो में भाग लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अमिताभ बच्चन इस टीवी को हॉस्ट करने जा रहे हैं। इस बार इस शो में भाग लेने के लिए प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होने वाली है। तो आप भी शो में हिस्सा लेकर किसी भी सवाल का जवाब देकर लाखों तो जीत ही सकते हैं।  इस शो में भाग लेने के लिए पहले चरण में सवाल पूछे जा रहे हैं। यह सवाल हर रोज 9 बजे सोनी टीवी पर  दिया जा रहा है। इस सवाल का जवाब अगले 24 घंटों में देना होता है। क्विज में हिस्सा लेकर आप पैसा जीत सकते हैं जो सीधा आपके अकाउंट में भेजा जाएगा। तो यहां हम आपको केबीसी की तैयारी करवा रहे हैं ताकि आप पैसा जीतकर लखपति या करोड़पति बन जाएं। इन 10 सवालों के जवाब देकर आप चेक कर सकते हैं कि आप केबीसी में जाने का माद्दा रखते हैं या नहीं? 

 

केबीसी से जुड़े प्रश्न (Kaun Banega Crorepati questions) हम आपको बता रहे हैं- 

Kalpana Shital | Published : Jun 3, 2020 6:14 AM IST / Updated: Jun 03 2020, 12:50 PM IST
111
कौन बनेगा करोड़पति में पूछे जाते हैं ऐसे GK के सवाल, सही जवाब देने पर मिलता है लाखों रुपया-पैसा

लॉकडाउन के कारण इस बार का कौन बनेगा करोड़पति शो टीवी पर नहीं बल्कि मोबाइल पर ऑनलाइन होने वाला है। ऐसे में देश के किसी भी कोने में बैठ आप आप पूछे गए सवाल का जवाब देकर पैसा जीत सकते हैं। शो में जैसे बिग बी जीतने वाले को चेक देते हैं ऐसे ही लॉकडाउन में विनर के अकाउंट में पैसा भेजा जाएगा।बस आपको अपना जनरल नॉलेज और इतिहास दुरुस्त करना होगा। तो हो जाइए तैयार और केबीसी में पूछे गए इन 10 सवालों के जवाब सोच कीजिए तैयारी।

211

जवाब:   B. गूगल

311

जवाब:  A. कमर

411

जवाब:  D. शेर

511

जवाब:  C. ट्विटर

611

जवाब:  B. परशुराम
 

711

जवाब: A. दरवाज़ा बंद
 

811

जवाब: C. चंदू चायवाला

911

जवाब: A. पी वी सिंधु 

1011

जवाब:  D. झारखंड

1111

जवाब:  B.वायु प्रदूषण

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos