Published : Jan 02, 2021, 06:00 PM ISTUpdated : Jan 05, 2021, 10:32 AM IST
मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। 8 महीने की प्रेग्नेंट करीना को अब चलने फिरने में मुश्किल होने लगी है और गाल भी बहुत ज्यादा फूल गए हैं। बावजूद इसके वे घर में बैठकर आराम करने के बजाए कभी ऐड शूट करते तो कभी अपने अपार्टमेंट के नीचे टहलती नजर आती है। शनिवार शाम भी करीना पति सैफ अली खान (saif ali khan) के साथ बांद्रा की सड़कों पर घूमती नजर आई। दरअसल, करीना अपने नए अपार्टमेंट का मुआयना करने पति के साथ गई थी। कपल की फैमिली अब बड़ी होने वाली है इसलिए उन्होंने एक नया अपार्टमेंट लिया है, जिसके इंटीरियर का काम जोरों पर चल रहा है। खबरों की मानें तो दूसरे बच्चे की मां बनने के बाद करीना अपने नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हो जाएंगी। वे पति के साथ रोज अपने अपार्टमेंट में चल रहे काम को देखने भी जाती है।
पति के साथ नजर आई करीना ने ढीला-ढाला नीला प्रिटेंड कफ्तान पहन रखा था। बता दें कि करीना को कफ्तान पहनना बेहद पसंद है। आमौतर पर भी वे इसी कैरी करना पसंद करती हैं।
26
टहलते वक्त सैफ ने जहां चेहरे पर ला रंग का स्कार्फ बांध रखा था वहीं करीना ने कैमरामैन को पास आते देख चेहरे पर मास्क लगाया।
36
करीना 8 महीने की प्रेग्नेंट है फिर भी वे फैमिली और फ्रेंड्स के साथ एन्जॉय करना नहीं भूलती है। उन्होंने जहां क्रिसमस सेलिब्रेट किया वहीं, नए साल का जश्न भी परिवारवालों के साथ मनाया।
46
करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे प्रेग्नेंट है कोई बीमार नहीं जो घर पर बैठी रहे। उनका मानना है कि प्रेग्नेंसी में भी एक्टिव रहना बच्चे के अच्छा होता है।
56
करीना और सैफ ने नया घर लिया है। वे अक्सर इस घर में चल रहे काम को देखने जाते रहते हैं। उनका नया घर भी अभी वाले घर के एकदम पास ही है।
66
रिपोर्ट्स की मानें तो करीना इसी साल फरवरी या मार्च में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। और इस दौरान वे अपना पूरा ध्यान रख रही है।